सिनेजीवन: रिलीज हुआ बेल बॉटम का पहला गाना 'मरजांवा', दिखा अक्षय-वाणी का रोमांस! और सोनू सूद ने फिर किया ये नेक काम
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का आज पहला गाना मरजांवा रिलीज हुआ है और महाराष्ट्र के कई जिलों में अब बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। सोनू सूद उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो आंतरिक क्षेत्रों में फंस गए हैं और उनके पास बुनियादी ज़रूरतें नहीं हैं।
बेल बॉटम से रिलीज हुआ पहला गाना 'मरजांवा'
सुपरस्टार अक्षय कुमार काफी समय के बाद एक धमाकेदार वापसी करने वाले हैं और हम बात कर रहे हैं बेल बॉटम की। इस फिल्म से आज इसका पहला गाना मरजांवा रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षय कुमार और अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आ रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में उनका ये गाना सामने आया है। अक्षय कुमार और वाणी कपूर साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। इस गाने को अनीस कौर और गुरनजर ने गाया है। गाना ज्यादातर पंजाबी में है लेकिन इसके बोल आपके दिल को छूने वाले हैं। बेल बॉटम को लेकर काफी समय इंतजार था। अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर से ही पता चला कि एक दमदार कहानी के साथ अक्षय कुमार सामने आने वाले हैं। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिलहाल गाना रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इसको शेयर कर रहे हैं।
लारा दत्ता कैसे बनती थीं इंदिरा गांधी? अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट कर बताया!
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को लेकर काफी चर्चा में है और इसके साथ साथ अभिनेत्री लारा दत्ता का किरदार भी काफी चर्चा में है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद किसी ने भी उनको नहीं पहचाना था। दरअसल लारा दत्ता इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और इस कदर वो इसपर मेहनत कर रही हैं कि आप भी चौकने वाले हैँ। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल अक्षय कुमार ने लारा दत्ता का एक मेकअप वीडियो हाल ही में साझा किया है। इस मेकअप वीडियो में आप देखेंगे कि लारा दत्ता किस तरह से इंदिरा गांधी का गेटअप लेती हैं। वीडियो सामने आने के बाद से काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैँ। लारा दत्ता इस वीडियो में काफी खुश दिख रहीं हैँ। इस फिल्म में सिर्फ लारा दत्ता नहीं बल्कि तीन तीन लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैँ। इस लिस्ट में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी शामिल हैं।
बाढ़ के कारण फंसे लोगों की सोनू सूद ने की मदद, राहत सामग्री भेजी
महाराष्ट्र के कई जिलों में अब बाढ़ ने कहर बरपा रखा है।सोनू सूद उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो आंतरिक क्षेत्रों में फंस गए हैं और उनके पास बुनियादी ज़रूरतें नहीं हैं। सोनू सूद चिपलून, महाड और कई अन्य आंतरिक क्षेत्रों जैसे स्थानों पर राहत पैकेज भेजने जा रहे हैं। उसी के बारे में बात करते हुए, सोनू सूद कहते हैं, "ये गाँव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, और ये सभी प्रमुख राजमार्गों से 20-30 किलोमीटर दूर हैं। इसलिए राहत सामग्री वहां नहीं पहुंची है। इन गांवों के सरपंचों से हम पहले ही बात कर चुके हैं। बकेट, गिलास, बर्तन, चटाई, कपड़े और यहां तक कि खाने-पीने का सामान जैसी बुनियादी जरूरतें सभी भेजी जा रही हैं। मेरी टीम व्यक्तिगत रूप से परिवारों को देने के लिए वहां मौजूद रहेगी। कुछ ट्रक कल पहुंचेंगे और कुछ और एक दिन बाद पहुंचेंगे। राजमार्गों के आस-पास के स्थानों पर काफी राहत सामग्री पहले ही पहुंच चुकी है, लेकिन अंदरूनी गांवों को अभी भी उचित जरूरत की चीजें नहीं मिल पा रही हैं। सोनू और उनकी टीम इन अंदरूनी गांवों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। क्षेत्रपाल, रुद्राणी, दोंडाशी व अन्य कई गांवों को राहत सामग्री मिलेगी। पूरे क्षेत्र के 1000 से अधिक घरों को ये राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और राहत सामग्री के साथ दूसरा ट्रक 4 दिनों में गांवों तक पहुंच जाएगा।
देशभक्ति से भरा टाइगर श्रॉफ की आवाज में रिलीज हुआ यह लेटेस्ट ट्रैक
टाइगर श्रॉफ के साथ जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक ने आज स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति एंथम वंदे मातरम का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। टाइगर श्रॉफ द्वारा आवाज दी गई, यह गायक-अभिनेता का हिंदी में पहला गीत है, जो इससे पहले दो अंग्रेजी गीत, कैसानोवा और अनबिलीबल के साथ सफलता हासिल कर चुके है। यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा। टाइगर श्रॉफ लिखते हैं,"This is the first time I have attempted to sing a song like this, So excited and nervous at the same time to share with you all my next single
#VandeMataram. Its not just a song but an emotion that celebrates independent India. Extremely grateful to share a special song, a tribute to our India, our home. Releasing on 10th August."
'शेरशाह' के निर्देशक ने कियारा आडवाणी की तुलना नयनतारा से की
अभिनेत्री कियारा आडवाणी आगामी फिल्म 'शेरशाह' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। तमिल फिल्म निर्देशक विष्णुवर्धन ने 'शेरशाह' के साथ हिंदी फिल्मों में निर्देशन की शुरूआत की है। तमिल और तेलुगू में फिल्मों के निर्देशन की पृष्ठभूमि के साथ, विष्णुवर्धन ने कियारा के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। "जब आपको सही कास्ट मिलता है, तो आप 50 प्रतिशत लड़ाई जीत जाते है। बाकी 50 प्रतिशत यह है कि वे कैसा प्रदर्शन करने जा रहे हैं और कियारा सबसे चतुर और सबसे बुद्धिमान कलाकार में से एक हैं जिनसे मैं वास्तव में मिला हूं जो बहुत अच्छी हैं।" निर्देशक ने कियारा की तुलना दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा से की, जिनके साथ उन्होंने तमिल फिल्मों 'बिल्ला' और 'र्अरबम' में काम किया है। "आखिरी बार मैं नयनतारा जैसी किसी से मिला था और आज कियारा को देखकर, उसके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। जब मैंने नयन के साथ काम किया था, तो वह इतनी तेज और इतनी बुद्धिमान हुआ करती थी और मुझे कियारा के साथ काम करते समय भी ऐसा ही लगता था। वह बहुत स्मार्ट और तेज है। आपको बस उन्हें एक संकेत देना है और उन्हें बताना है कि यह क्या है और वे इसे इतनी तेजी से पकड़ लेती हैं।" 'शेरशाह' युद्ध के गुमनाम नायकों की अनकही कहानियों की पड़ताल करती है। फिल्म में कियारा का किरदार डिंपल चीमा अग्रिम पंक्ति में सेना के अधिकारियों को समर्थन के मजबूत स्तंभों के बलिदान के लिए एक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia