सिनेजीवन: आयुष्मान ने नया सिंगल 'रह जा' किया रिलीज़ और सरफिरा का इंस्पायरिंग सॉन्ग 'दे ताली' हुआ जारी

आयुष्मान खुराना ने नया सिंगल 'रह जा' रिलीज़ किया है, वहीं फिल्म सरफिरा का इंस्पायरिंग सॉन्ग "दे ताली" हुआ रिलीज़

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आयुष्मान खुराना ने नया सिंगल 'रह जा' किया रिलीज़

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना एक बहुमुखी कलाकार हैं जिन्हें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके संगीत के लिए भी पसंद किया जाता है। आयुष्मान ने वर्तमान में वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ एक वैश्विक रिकॉर्डिंग डील के लिए साझेदारी की है। इस सहयोग का उनका पहला गाना 'अख दा तारा' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब, यह कलाकार आज अपना नया सिंगल 'रह जा' रिलीज़ कर रहे हैं! 'रह जा' एक 'दिल को छू लेने वाला दिल तोड़ने वाला गाना' है, जो आयुष्मान खुराना का एक अद्वितीय रोमांटिक गाना है जो आत्मा को छूता है।

आयुष्मान कहते हैं, “दिल टूटना कई परतों वाला होता है और यह इस भारी भावना से गुजरने वाले लोगों के लिए भावनाओं की बाढ़ लाता है। मुझे रोमांस के सभी रंग पसंद हैं और मैं हमेशा दिल टूटने के बारे में अधिक लिखना चाहता था। यह रॉ, बिना फ़िल्टर किया हुआ और कॅथार्टिक है। केवल इसलिए कि आप किसी से अलग हो जाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें प्यार करना, उनकी परवाह करना या उनकी उपस्थिति की लालसा करना बंद कर देते हैं। 'रह जा' मेरा प्रयास है दिल टूटने की जटिलता को दिखाने का, साथ ही ऐसी स्थिति में प्रेम की भावना की शुद्धता, लालसा को दिखाने का, भले ही आपका दिल लाख टुकड़ों में बिखर रहा हो।”

सिनेजीवन: आयुष्मान ने नया सिंगल 'रह जा'  किया रिलीज़ और सरफिरा का इंस्पायरिंग सॉन्ग 'दे ताली' हुआ जारी

सरफिरा का इंस्पायरिंग सॉन्ग "दे ताली" हुआ रिलीज़

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' इसी महीने रिलीज को तैयार है। इससे पहले एक-एक करके फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मेकर्स ने आज नया गाना 'दे ताली' रिलीज किया है। गाने में अक्षय कुमार एकदम अपने खिलाड़ी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में कई जगह वह बाइक पर स्टंट दिखाते नजर आए हैं। इस गाने को सागर भाटिया, नीति मोहन और सुहित अभ्यंकर ने गाया है।

फिल्म सरफिरा के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया है। यह इस साल का अभी तक सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर पर चुका है। देखना होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है। सुधा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी राधिका मदान के साथ जमी है। उनके अलावा परेश रावल, सीमा बिस्वास, सौरभ गोयल और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। 


बिना समझे इंडस्ट्री के इनसाइडर को जज किया जाता है: मिहिर देसाई

इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के डायरेक्टर और शो रनर मिहिर देसाई हैं। उनका मानना ​​है कि फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर को कभी-कभी ऐसे लोगों द्वारा गलत तरीके से आंका जाता है जो उनकी पसंद को नहीं समझते। स्ट्रीमिंग शो के बारे में मिहिर ने कहा, "वेब सीरीज भरोसेमंद किरदारों पर आधारित होती हैं। हम उनकी चॉइस, खामियों और जीत से जुड़ते हैं, ठीक वैसे ही जैसे इमरान हाशमी का रघु खन्ना किरदार, राजीव खंडेलवाल का अरमान किरदार और नसीरुद्दीन शाह सर का विक्टर खन्ना किरदार। उनकी चुनौतियां उन्हें हीरो से कहीं ज्यादा आगे ले जाती हैं। वे ऐसे व्यक्ति बन जाते हैं जिनका हम समर्थन करते हैं।'' उन्होंने आगे बताया कि लेखक सुमित रॉय ने 'शोटाइम' को दो अलग अलग परिपेक्ष्यों से डिजाइन किया है: एक बॉलीवुड में पहले से मौजूद लोगों के लिए और दूसरा बाहर से आने वाले लोगों के लिए।

\उन्होंने आगे कहा, ''हम अक्सर इंडस्ट्री के इनसाइडर्स को उनकी पसंद को समझे बिना ही जज कर लेते हैं। रघु खन्ना बॉलीवुड की उस मुश्किल दुनिया की वजह से ही चीजों को एक निश्चित तरीके से देखता है। वो बहुत से मामलों में रुखे से लगते हैं लेकिन फिर खुद पर आते हैं तो चीजें बदल जाती हैं। माहिका शुरू में दयालु है, लेकिन क्या वह रघु जैसी बन पाएगी? दोनों किरदारों में बड़े बदलाव सामने आए है। यह सब उनके विकल्पों के चुनाव पर निर्भर करता है।'' 'शोटाइम' बॉलीवुड में प्रभावशाली लोगों के सत्ता संघर्ष और चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे की चीजों के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज हैं। 'शोटाइम पार्ट 2' 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

सिनेजीवन: आयुष्मान ने नया सिंगल 'रह जा'  किया रिलीज़ और सरफिरा का इंस्पायरिंग सॉन्ग 'दे ताली' हुआ जारी

दिलजीत दोसांझ ने पहाड़ों की सैर करते हुए दिए खुश रहने के टिप्‍स

नवीनतम फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नजर आने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपना औरा (आभा) साफ रखने के लिए पहाड़ों की सैर करते हुए अपने फैंस के साथ कुछ टिप्‍स शेयर किए। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। क्लिप में वह पहाड़ पर चढ़ते, झरने के सामने पोज देते और नदी का पानी पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसका मनोरंजक वॉयस ओवर सबसे अलग है। क्लिप की शुरुआत दिलजीत के वॉयस ओवर से होती है। रील में दिलजीत यह कहते हुए नजर आते हैं, "आपने कभी महसूस किया है कि दुनिया में काम करते, लोगों से मिलते न चाहते हुए भी बहुत सारे थॉट्स हम अपने साथ ले लेते हैं, जो शायद हमारे नहीं थे, जिनका हमारे जिंदगी में कोई अर्थ नहीं था, और फिर वो हमें परेशान करते है।'' उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अगर ऐसे विचार किसी को परेशान करते हैं, तो पहाड़ों पर जाना मददगार हो सकता है।

रील में उन्‍होंने आगे कहा, ''आपके अंदर का बच्‍चा खो जाए, तो वह पहाड़ों में मिल जाएगा। याद करना वह छोटी-छोटी खुशी, जब चलना सीखा था, पहली बार साइकिल मिली थी, शुक्र है उस परमात्‍मा का, जिसने हमें जीने के लिए यह जर्नी दी।'' आगे वह मजाकिया लहजे में कहते हैं, “मेटावर्स के चक्कर में जिसका अनुभव लेने आए थे कहीं वह ही न रह जाए… चिंता न करें अगर पहाड़ दूर पड़ रहे हैं, तो ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ देखकर सारी जिंदगी का मकसद पता चल जाएगा, आंखें खुल जाएंगी। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "अपनी आभा को साफ करने का सरल तरीका।" जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नीरू बाजवा भी हैं। यह फिल्म 28 जून को रिलीज हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia