सिनेजीवन: सलमान को लेकर आयशा जुल्का ने किया खुलासा और ECI ने पंकज त्रिपाठी को 'National Icon' किया घोषित

अभिनेत्री आयशा जुल्का ने इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो कि सुर्खियों में है और अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा घोषित राष्ट्रीय आइकन के रूप में शामिल किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सलमान खान को लेकर आयशा जुल्का ने किया खुलासा, उस वक्त जरूरतमंदों के लिए करते थे ये काम!

सलमान खान को लेकर अभिनेत्री आयशा जुल्का ने एक खुलासा किया है। दरअसल अभिनेत्री ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो कि सुर्खियों में है। आयशा की मानें तो सलमान खान शुरु से ही एक प्यारे इंसान रहे हैं। आयशा जुल्का ने बताया कि किस तरह से सलमान खान हर शूटिंग के बाद अपना खाना पैक कर लेते थे और किसी जरुरतमंद को इसके लिए तलाश करते थे। रात के वक्त भी वो अपनी कार से उतरकर जरूरतमंद को खाना देते थे,अगर वो सो रहा होता था तो उनको जगाकर वो खाना देते थे। इसके बाद आयशा का बयान चर्चा में है और सलमान खान के फैन सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ काम करने वाले हर इंसान को उनकी सच्चाई पता है। वर्कफ्रंट पर आयशा जुल्का एक वेब सीरीज को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है। जी हां, वो तनुजा चंद्रा की थ्रिलर सीरीज 'हश हश' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं हैं। इस सीरीज में उनके साथ जूही चावला, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना भी नजर आने वाली हैँ। इसके अलावा सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान को लेकर भी बिजी हैं।

पंकज त्रिपाठी को ईसीआई द्वारा राष्ट्रीय आइकन के रूप में किया गया शामिल

अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मिर्जापुर', 'बरेली की बर्फी' और कई अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा घोषित राष्ट्रीय आइकन के रूप में शामिल किया गया है। जागरूकता पैदा करने और युवाओं को मतदाताओं के रूप में प्रोत्साहित करने और बिहार में चुनावों में भाग लेने के लिए अभिनेता पहले से ही बिहार के स्टेट आइकन थे। ईसीआई ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहा है जिसमें 'मतदाता जंक्शन' नामक एक श्रृंखला शामिल होगी, जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को 15 मिनट के 52 एपिसोड विविध भारती स्टेशनों और आकाशवाणी के अन्य प्राथमिक रेडियो चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 23 भाषाओं में 230 आकाशवाणी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

पंकज त्रिपाठी नेशनल आइकॉन के रूप में मतदाता जंक्शन के शुभारंभ में शामिल होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ पंकज त्रिपाठी की तारीफ करते हुए चुनाव आयोग की बैठक और मतदाता जंक्शन के शुभारंभ की घोषणा की। चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने घोषणा की कि, "अब मैं चल रहे शो के बीच भारत के चुनाव आयोग का राष्ट्रीय प्रतीक बनूंगा और यह मेरे लिए सुखद आश्चर्य था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ भी होना है।"आगे जारी रखते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि, "उन्हें लगता है कि बिहार के स्टेट आइकन के रूप में उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें चुना है।" "मेरा मानना है कि उन्होंने बिहार के स्टेट आइकॉन के रूप में मेरे समर्पण और जिम्मेदारी को देखा है। जब भी मतदाताओं के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक ऑडियो और वीडियो क्लिप साझा करने की आवश्यकता होती है, तो मैं तुरंत सूचनात्मक विवरण साझा करता हूं। श्री राजीव कुमार ने मेरी घोषणा की राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में नाम एक तरह का इशारा है।"

उर्वशी रौतेला ने 'किस' देकर ऋषभ पंत को कहा 'हैप्‍पी बर्थडे'?

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने लुक्स के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। बीते कई दिनों से उर्वशी रौतेला क्रिकेटर ऋषभ पंत संग कोल्ड वॉर को लेकर खबरों में बनीं हुईं हैं। इसी बीच उर्वशी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जो एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है। शेयर किए वीडियो में उर्वशी रेड आउटफिट में दिख रही हैं। वह कैमरे को देख फ्लाइंग किस कर रही हैं। इश वीडियो के साथ उर्वशी ने हैप्पी बर्थडे लिखा है। दरअसल, ऋषभ पंत 4 अक्टूबर को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भले ही उर्वशी ने वीडियो में उनका नाम नहीं लिखा लेकिन हालिया कुछ दिनों में उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच जो कुछ हुआ उसे देखते हुए फैन्स भी यही मान रहे हैं कि यह पोस्ट पंत के लिए ही की गई है। उर्वशी के इसी वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं-'ऋषभ पंत का बर्थडे है, ऋषभ पंत समझ रहे हो न?'

विजय वर्मा ने 'मिर्जापुर' का सीजन 3 किया पूरा

स्ट्रीमिंग फिल्म 'डालिर्ंग्स' में अपने काम के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाले अभिनेता विजय वर्मा ने क्राइम-ड्रामा वेब शो 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के लिए अपनी भूमिका पूरी कर ली है। मिर्जापुर श्रृंखला में विजय की दोहरी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शो में उनके द्वारा निभाए गए दो पात्रों में से कौन मारा जाता है। विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर रैप-अप केक के साथ कुछ सेल्फी साझा की, जिस पर 'मिर्जापुर सीजन 3 के लिए पिक्च र रैप' लिखा है।

अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए सीजन रैप! मिर्जापुर 3 फिर से फैमली के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।" हाल ही में विजय वर्मा स्टारर 'डालिर्ंग्स', जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-अंग्रेजी भारतीय मूल फिल्म रही। विजय के पास सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'दहाड़', करीना कपूर खान के साथ 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और निश्चित रूप से 'मिर्जापुर 3' सहित परियोजनाओं की एक रोमांचक स्लेट है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia