सिनेजीवन: अर्जुन रामपाल बोले- घर से NCB को मिली थी कुत्ते और बहन की दवाईयां और 'अन्नाथे' के सेट पर कोरोना हमला!

ड्रग केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने बयान दिया है। अर्जुन ने बताया कि जो दवाईयां उनके घर से जब्त की गई थी और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग के दौरान टीम के 8 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छापेमारी के दौरान एनसीबी को मिली थी कुत्ते और बहन की दवाईयां: अर्जुन रामपाल

ड्रग केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने बयान दिया है। अर्जुन ने बताया कि जो दवाईयां उनके घर से जब्त की गई थी। वे उनके कुत्ते और उनकी बहन की थी। कुत्ते वाली टेबलेट को वैटनरी के एक एक्सपर्ट डॉक्टर ने प्रिस्क्राइब किया था और उनकी बहन वाली टेबलेट को दिल्ली के एक सायकायट्रिस्ट ने उनके ANXIETY की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रिस्क्राइब किया था। एनसीबी ने बाद में इन दवाईयों के बारे में जांच की थी जिससे साफ हो गया था कि ये दवाईयां उनके कुत्ते और उनकी बहन की ही हैं। अर्जुन ने अपने स्टेटमेंट में यह साफ कर दिया था कि उन्हें जिस शक के बिनाह पर बुलाया गया था वह शक बेबुनियाद है।

रजनीकांत की 'अन्नाथे' के सेट पर कोरोना की चपेट में आए 8 लोग, रुकी फिल्म की शूटिंग

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग के दौरान टीम के 8 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। बता दें, रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी। अभी पिछले हफ्ते ही सुपरस्टार इस फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई से रवाना हुए थे और हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी। लेकिन बीच में कोरोना ने आकर सारा काम बिगाड़ दिया। फिल्म के सेट पर टीम के 8 सदस्यों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते मौके पर ही शूटिंग को रोकना पड़ा। हालांकि, रजनीकांत की ओर से राहत की खबर है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

लॉकडाउन पर फिल्म बनाएंगे मधुर भंडारकर- 'इंडिया लॉकडाउन' होगा नाम

निर्देशक मधुर भंडारकर ने कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म का नाम होगा 'इंडिया लॉकडाउन', जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। मेकर्स की कोशिश है कि फिल्म 2021 जनवरी तक फ्लोर पर आ जाए। फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से देश में कई तरह की समस्याएं सामने आई थीं- भूखमरी, दिहाड़ी मजदूरों का पलायन, रहने की समस्या, अस्पताल की कमी, राजनीतिक उठापटक.. और इन सबके के बीच कोरोना का कहर और उसके नियम। उम्मीद है कि फिल्म में हर पहलू को दिखाया जाएगा। मधुर भंडारकर ने साफ किया कि उनकी यह फिल्म भी उनकी पहले की फिल्मों की तरह ही हार्ड हिटिंग होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और इसके इर्द-गिर्द के इलाकों में की जायेगी।

नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा :पंकज त्रिपाठी

फिल्म 'शकीला' में सुपरस्टार की भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा। पंकज ने आईएएनएस से कहा, "नब्बे के दशक के नायक वास्तव में सुपरस्टार होते थे। उसके बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा। उस दौर के नायक केवल स्क्रीन पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो की तरह होते थे। उनकी पर्सनालिटी की हर चीज यहां तक कि उनकी वॉर्डरोब भी एक स्टेटमेंट बन जाती थी।" फिल्म में पंकज ने दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार की भूमिका निभाई है। इस किरदार के लिए एक अहम हिस्सा उस दशक के नायकों की वॉर्डरोब और शैली से मेल खाते कपड़े पहनना भी शामिल है। जिसमें सोने की आकर्षक एक्सेसरीज, चमकीले रंग और प्रिंट्स भी शामिल हैं, जो उन नायकों के लुक को पूरा करते थे और कई प्रतिष्ठित हीरो की याद दिलाते हैं।

कॉमेडी सीरीज 'बेचारे' संग रंजीत ओटीटी में करेंगे अपना डेब्यू

फिल्मों में अपने निभाए नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता रंजीत अब एक कॉमेडी वेब सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। कहानी का शीर्षक 'बेचारे' है, जिसमें अमित यादव, प्रतीक चौधरी, संभव जैन, हिमांशु भट्ट और राहुल दत्ता जैसे कलाकार भी हैं। 'हाउसफूल 4' और 'वेलकम' जेसी फिल्मों के साथ कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमा चुके इस अभिनेता ने कहा, "मैं कई तरह के स्क्रिप्ट्स और आइडियाज पर विचार-विमर्श कर रहा था। पहले मेरी चाह एक एपिसोडिक सीरीज में काम करने की थी। युवा प्रतिभाओं के साथ उनके जमाने की किसी कहानी में काम करने की बात मुझे बेहद पसंद आई। शूटिंग में भी बड़ा मजा आया। य्ह एक कॉमेडी है और इसमें रचनात्मक स्वतंत्रता भी थी।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia