सिनेजीवन: 'सूबेदार' में एक्शन करते दिखेंगे अनिल कपूर और 'The Dirty Picture 2' में नजर आएंगी Vidya Balan!
फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे और विद्या बालन अब द डर्टी पिक्चर 2 में भी नजर आने जा रही हैं।
एक्शन-ड्रामा में नजर आएंगे अनिल कपूर, शुरू हई ‘सूबेदार’ की शूटिंग
फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। एक्शन-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। सुरेश त्रिवेणी ने मनोरंजन जगत को ‘जलसा’ और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। फिल्म निर्माता ने बुधवार को एक पोस्ट साझा कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। इसके साथ ही निर्माता ने फिल्म से अनिल कपूर का लुक भी साझा किया है। फिल्म में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राधिका अनिल कपूर की बेटी श्यामा की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अनिल कपूर और राधिका मदान के साथ-साथ और भी कई शानदार कलाकार अहम रोल में हैं। वहीं, फिल्म की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो ‘सूबेदार’ भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाई गई है। इसमें वह तमाम परिस्थितियों के बीच जीवन जीने की चुनौतियों से जूझता है और अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों को संभालता है। कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अपने भीतर के दुश्मनों से लड़ना होगा। अनिल ने जून 2024 की शुरुआत में ही फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है और सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर द्वारा लिखित है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी। इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो अनिल कपूर हाल ही में स्ट्रीमिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन की मेजबानी करते नजर आए थे। 'बिग बॉस ओटीटी' की जीत का ताज सना मकबूल के सिर पर सजा था। अनिल कपूर ने सत्तीराजू लक्ष्मीनारायण द्वारा निर्देशित 1983 की रोमांस-ड्रामा फिल्म 'वो सात दिन' से डेब्यू किया था।
'The Dirty Picture 2' में नजर आएंगी Vidya Balan! फिल्म को लेकर दिया एक्ट्रेस ने बड़ा अपडेट
विद्या बालन अब द डर्टी पिक्चर 2 में भी नजर आने जा रही हैं। विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'द डर्टी पिक्चर' उनके लिए गेम चेंजर रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब डायरेक्टर मिलन लूथरिया का उनके पास इस फिल्म को लेकर ऑफर आया था तब उन्होंने बिना देर लगाए इस फिल्म को करने की ठान ली थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने कहा कि वह द डर्टी पिक्चर के सीक्वल को करने के लिए एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि जैसे ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां किया उन्हें कई तरह की लोगों से धमकियां मिलने लगीं, लेकिन इतनी वॉर्निंग के बाद भी उन्होंने इस फिल्म को किया विद्या बालन कहती हैं कि इस फिल्म को हां करके मैंने मेरी लाइफ का एक बड़ा और अच्छा फैसला किया था। मैंने सोच लिया था कि मैं एक ही इमेज में फिट होकर काम नहीं करना चाहती। मैं हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं और यही एंटरटेनमेंट है।
सलमान खान से बेहतर है लॉरेंस बिश्नोई, मेरे साथ किया था दुर्व्यवहार : सोमी अली
एक्ट्रेस सोमी अली ने आईएएनएस से खास बातचीत में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की। सोमी अली से पूछा गया कि सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ अच्छे संबंध रखते हैं, लेकिन, उनके साथ नहीं। इस पर उन्होंने कहा, "सलमान ने मेरे साथ जिस तरह से बर्ताव किया, वैसा किसी और के साथ नहीं किया। संगीता और कैटरीना को सलमान ने उतनी बुरी तरह से प्रताड़ित नहीं किया, जितना कि उन्होंने मुझे किया।" उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी तोड़ दी थी, लेकिन, मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने कैटरीना के साथ क्या किया।"
सोमी ने सलमान की तुलना लॉरेंस बिश्नोई से की और कहा कि उन्होंने मेरे साथ जो किया, मैं कह सकती हूं कि लॉरेंस बिश्नोई उनसे बेहतर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह सलमान ने उन्हें एक बार पीटा था और उनके घर के नौकर ने दरवाजा खटखटाकर विनती की कि उन्हें ना मारें। सोमी ने आगे बताया कि एक बार अभिनेत्री तब्बू उनकी हालत देखकर रोई थी। उन्होंने कहा, "मुझे पीठ में बहुत दर्द था और मैं लंबे समय तक बिस्तर पर पड़ी रही। तब्बू मेरी हालत देखकर बहुत रोईं, लेकिन, सलमान उनसे मिलने नहीं आए।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां और उनके करीबी दोस्तों के अलावा किसी को भी सलमान के साथ उनके व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
अनन्या पांडे के कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने ‘एनी’ से किया प्यार का इजहार
अनन्या पांडे के कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। अनन्या के 26वें जन्मदिन पर उन्होंने उन्हें रोमांटिक तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपनी पोस्ट में वॉकर ने पांडे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें बेहद ही खास बताया। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने बर्थडे गर्ल की एक कैंडिड फोटो शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, तुम बहुत खास हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं, एनी।'' इस पोस्ट ने अनन्या के प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। फैंस वॉकर के जन्मदिन के संदेश को अनन्या पांडे के लिए प्यार के इजहार के तौर पर देख रहे है।
उन्होंने अनन्या पांडे की नेटफ्लिक्स फिल्म 'सीटीआरएल' की रिलीज पर भी उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "मैं इंतजार नहीं कर सकता, एनी। बता दें कि अनन्या को 'डब्ल्यू' नेकलेस पहने देखा गया था, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अटकलें और भी तेज हो गई थीं। अनन्या पहली बार वॉकर से अंबानी परिवार की क्रूज पार्टी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के जश्न के दौरान मिली थीं और तब से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है। 'गहराइयां' की अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर मॉडल को फॉलो भी करती हैं। इस बीच, अनन्या के 26वें जन्मदिन पर उनके प्यारे माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे ने अभिनेत्री पर जमकर प्यार बरसाया। पिता ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, मेरी सुपरस्टार।'' अनन्या की मां भावना ने भी अभिनेत्री का एक प्यारा सा बचपन का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी मां पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रही है।