सिनेजीवन: 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने वसूली मोटी रकम और ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का दिखेगा अलग अंदाज
एक रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता वरुण धवन ने एक्शन से भरपूर अपने पुलिस अवतार की एक नई झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।
'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने वसूली मोटी रकम, बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर
साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का खूब बोलबाला है। फैंस के बीच उनकी फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिलता है। वहीं, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू ने इस फिल्म के लिए काफी मोटी रकम ली है। इसी के साथ वह इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसी के साथ देश के नए हाईएस्ट-पेड एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। इस रिकॉर्ड के बाद अल्लू ने ना सिर्फ टॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की इस पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुमार ने किया है और इसमें फहाद फासिल विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘पुष्पा 2’ अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही धमाका करेगी। फिल्म बहुत जल्द यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का दिखेगा अलग अंदाज, टीजर दमदार
अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता वरुण धवन ने एक्शन से भरपूर अपने पुलिस अवतार की एक नई झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पहली बार है जब वरुण पूरी तरह से एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। यह भूमिका अभिनेता के पहले निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे जैसे कई लोग होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूंं। 'बेबी जॉन' (हैशटैग) की शुरुआत...
इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीजर जारी किया, जिसे सोशल मीडिया पर 'टेस्टर कट' कहा जाता है। टीजर वीडियो सिनेमाघरों में "सिंघम अगेन" और "भूल भुलैया 3" के साथ चलाया गया था। टीजर दमदार है। देखकर पता चलता है कि फिल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक वरुण एक पुलिस वाले और एक अकेले पिता की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर में वो दमदार संवाद बोलते नजर आ रहे हैं। एक सीन में वे कहते हैं, "मेरे जैसे बहुत आए होंगे, मैं पहली बार आया हूं।'' टीजर में तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की झलक भर दिखी। वो वरुण के अपोजिट हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ खतरनाक खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वामिका गब्बी, राजपाल यादव और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन का निर्माण ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो द्वारा किया गया है। कलीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर को स्क्रीन पर आएगी।
दोसांझ हैदराबाद कॉन्सर्ट में नहीं गा पाएंगे कुछ हिट गाने, तेलंगाना पुलिस ने थमाया नोटिस
तेलंगाना सरकार ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया है। हिदायत के साथ कि वह शुक्रवार को होने वाले 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा पाएंगे। दिलजीत को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मंच पर नहीं लाएंगे। यह संगीत कार्यक्रम जीएमआर एरिना एयरपोर्ट एप्रोच रोड पर आयोजित किया जाएगा। महिला एवं बाल कल्याण विभाग, विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी, रंगारेड्डी जिले ने 7 नवंबर को नोटिस जारी किया। चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर पंडितराव धरेनावर द्वारा दोसांझ के खिलाफ लाइव शो में ऐसे गाने गाने से रोकने के लिए शिकायत के बाद नोटिस जारी किया गया।
शिकायतकर्ता ने 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाते हुए दिलजीत के वीडियो पेश किए। नोटिस में कहा गया है, "हम आपके लाइव शो में गानों के माध्यम से शराब/ड्रग्स/हिंसा को बढ़ावा देने से रोकने के लिए यह नोटिस पहले ही जारी कर रहे हैं।" नोटिस में कार्यक्रम के प्रबंधक और आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि साउंड लिमिट से अधिक न हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वयस्कों को 140 डेसिबल से अधिक ध्वनि के दबाव के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए यह स्तर 120 डेसिबल तक कम कर दिया गया है। इसलिए बच्चों को आपके लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए, जहां साउंड 120 डेसिबल से अधिक हो। कॉन्सर्ट दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसमें आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। तेज आवाज वाला संगीत और चमकती रोशनी दोनों ही बच्चों के लिए हानिकारक हैं। दिलजीत बुधवार को हैदराबाद पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शहर के दौरे के वीडियो पोस्ट किए। एक्स पर एक वीडियो में दिलजीत को पुराने शहर में ऑटो-रिक्शा की सवारी करते और प्रसिद्ध चारमीनार और कुछ स्थलों का दौरा करते देखा जा सकता है।
बिग बी ने कहा, बेटे अभिषेक को 'कौन बनेगा करोड़पति' में बुलाकर बड़ी गलती' की
अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आएंगे। क्विज-आधारित इस रियलिटी शो में पिता-पुत्र की यह जोड़ी कुछ मजेदार पल बिताती नजर आएगी। चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में अभिषेक को डिनर टेबल पर "कौन बनेगा करोड़पति" से जुड़ी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। अभिषेक ने कहा, “हमारे घर में जब पूरा परिवार एक साथ मिल कर खाना खाता है और कोई उस दौरान सवाल पूछता है, तो परिवार के सभी बच्चे एक साथ बोलते हैं सात करोड़।''
यह सुनकर अमिताभ के चेहरे की रंगत उड़ गई, बाद में वह यह कहते हुए दिखाई दिए, "बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।' इसके बाद अभिषेक अपने पिता की नकल करते हुए चिल्लाते हैं "7 करोड़" और फिल्म निर्माता शूजित सरकार हंसते हुए नजर आते हैं। अभिषेक और शूजित अपनी आगामी फिल्म "आई वांट टू टॉक" के प्रचार के लिए शो में आए थे। यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी बताती है। जहां अर्जुन (अभिषेक द्वारा अभिनीत) एक ऐसी बीमारी से लड़ रहा है, जो आंतरिक के साथ-साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं। अभिषेक ने बताया कि फिल्म के लिए किसी तरह की प्रोस्थेटिक्स की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है। अभिषेक ने फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका पेट काफी बड़ा है और अब मैं इस आकार में नहीं हूं। लेकिन यह एक सीखने का अनुभव रहा है। यह जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है, और मुझे उम्मीद है कि हम सिनेमा में या फिल्म देखने में बिताए जाने वाले आपके दो तीन घंटों में कुछ बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia