सिनेजीवन: 'मिर्जापुर' प्रोड्यूसर को HC से मिली बड़ी राहत और खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी 'KGF चैप्टर 2'

मिर्जापुर विवाद फंसे एक्टर फरहान अख्तर और ऋतेश सिधवानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने मिर्जापुर विवाद मामले में दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज तारीख की घोषणा आखिरकार हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मिर्जापुर विवादः प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को मिली बड़ी राहत!

वेब सीरीज मिर्जापुर विवाद फंसे एक्टर फरहान अख्तर और ऋतेश सिधवानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने मिर्जापुर विवाद मामले में दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि कोर्ट ने नोटिस जारी कर राज्य सरकार व शिकायतकर्ता से याचिका पर तीन हफ्तों में जवाव मांगा है। बता दें, वेब सीरीज मिर्जापुर को लेकर मिर्जापुर की कोतवाली देहात में दर्ज एफआईआर दर्ज करवाई थी और इस सीरीज के निर्माताओं और एक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद मिर्जापुर के स्टार्स ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के उद्देश्य से इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिस पर अब हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फरहान अख्तर और ऋतेश सिधवानी को गिरफ्तारी से राहत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने एफआईआर कर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और मार्च के पहले हफ्ते में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमके गुप्ता एवं न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र की खंडपीठ ने दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अजय देवगन स्टारर 'चाणक्य' की स्क्रिप्ट लॉक, निर्देशक ने किया कंफर्म

साल 2018 में नीरज पांडे और अजय देवगन ने जोर शोर से 'चाणक्य' की घोषणा की थी। जिसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित थे। फिल्म 2020 में फ्लोर पर आने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से टल गई। बहरहाल, अब निर्देशक नीरज पांडे ने कंफर्म किया है कि चाणक्य की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। और फिल्म साल 2021 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। नीरज पांडे ने कहा कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट लॉक कर लिया गया है और आने वाले तीन- चार महीनों में इसकी तैयारी शुरु हो जाएगी। कुछ महीनों तक इसकी ट्रेनिंग चलेगी। फिलहाल नीरज अपनी चर्चित वेब सीरिज स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन के रिलीज की भी तैयारी कर रहे हैं। लॉकडाउन दिनों में भी नीरज पांडे ने चाणक्य पर काम शुरु रखा था। उन्होंने बताया था कि हर विभाग के प्रमुख से कॉल के जरीए लगातार बातें हो रही हैं, वीएफएक्स, कॉस्ट्यूम से लेकर लोकेशन, सेट डिजाइन आदि।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

इंतजार की घड़ी हुई खत्म! 'केजीएफ चैप्टर 2' इस दिन होगी रिलीज

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज तारीख की घोषणा आखिरकार हो गई है। प्रशंसकों को काफी लंबे समय से फिल्म के आने का इंतजार था। केजीएफ फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग 16 जुलाई, 2021 को थिएटर की स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में यश और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर रिलीज ट्रेलर ने 24 घंटे के भीतर 10 करोड़ व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीजर का इतिहास रच दिया है। 'केजीएफ 2' का निर्माण विजय किरगंदूर ने किया है और प्रशांत नील द्वारा यह निर्देशित है। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट, होम्बेल फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

द नाइट मैनेजर' के भारतीय संस्करण में शामिल हुए ऋतिक रोशन

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन लोकप्रिय सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के भारतीय रूपांतरण में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। ऋतिक इसमें जोनाथन पाइन का किरदार निभाएंगे, जिसे मूल सीरीज में टॉम हिडलस्टन ने निभाया था। साल 2016 की यह सीरीज 1993 में जारी जॉन ले कार्रे के उपन्यास पर आधारित है। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के इंडियन वर्जन की शूटिंग मुंबई में अप्रैल से शुरू होगी। टीम की योजना विदेश में भी शूटिंग करने की है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब यात्राओं पर लगे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। संदीप मोदी इस सीरीज का निर्देशन करेंगे, जिन्होंने पिछले साल आई हिट सीरीज 'आर्या' को सह-निर्माण और सह-निर्देशित किया था। इस परियोजना में शामिल कुछ एक्जीक्यूटिव्स ने बताया कि इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार में इसके स्ट्रीम होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस भारतीय संस्करण का निर्माण बनिजय एशिया द्वारा किया जाएगा। ऋतिक की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और बनिजय एशिया व बनिजय यूके ने भी इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार नायक तो अभिमन्यु सिंह खलनायक

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो चुकी है और इसे मार्च तक जारी रखा जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक जारी किए जाने के बाद अब कहानी में विलेन के लुक को भी रिलीज कर दिया गया है। निमार्ताओं ने साझा किया कि प्रतिभाशाली अभिनेता अभिमन्यु सिंह फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' में जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को और अधिक रोमांचक बनाने का काम इसके शीर्षक ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सैनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर दर्शकों में बेहद संभावनाएं हैं। 'बच्चन पांडे' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia