सिनेजीवन: अक्षय फिर बनेंगे वकील, करण जौहर संग मिलाया हाथ और 'भूल भुलैया 3' में ‘मंजुलिका’ बनीं माधुरी दीक्षित
अक्षय कुमार और करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट की सोशल मीडिया पर घोषणा की है और 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है।
अक्षय कुमार फिर से बनेंगे वकील, करण जौहर संग मिलाया हाथ
अक्षय कुमार और करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट की सोशल मीडिया पर घोषणा की। फिल्म भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में ‘अक्की’ बैरिस्टर की भूमिका में होंगे। फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है। यानि 'जॉली एलएलबी 2' के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में नजर आएंगे। शुक्रवार को निर्माताओं ने अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। इंस्टाग्राम पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा ‘एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे। जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। अनटाइटल्ड फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के साझा किए गए पोस्टर पर लिखा है ‘एक नरसंहार के चौंकाने वाले कवर-अप पर अनटाइटल्ड फिल्म जिसने भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित और रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है।‘
‘सिटाडेल’ में दिखेगा वरुण और सामंथा का जबरदस्त एक्शन, एक्टर ने दिखाई झलक
वरुण धवन अपनी आगामी एक्शन वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सीरीज में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हैं। वरुण ने सोशल मीडिया पर ‘सिटाडेल’ से पर्दे के पीछे की रोमांचक तस्वीरों को प्रशंसकों के साथ साझा किया है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीरें साझा की हैं। साझा की गई तस्वीरों में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' स्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वरुण एक गन पकड़े नजर आ रहे हैं। बीटीएस तस्वीरों में से एक में वह सामंथा के साथ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते दिखे। वरुण-सामंथा बंदूक थामे गुंडों से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा ‘आजादी मुफ्त नहीं है हनी बनी’। यह वेब सीरीज अमेरिकी जासूसी- एक्शन सीरीज 'सिटाडेल' का स्पिन-ऑफ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का ट्रेलर 15 अक्टूबर को मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया गया था।
सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। सीरीज में वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, साकिब सलीम और सिकंदर खेर समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं। वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ 7 नवंबर को प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होने वाली है। इस बीच वरुण धवन के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी झोली में अनुराग सिंह की युद्ध ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। आगामी भारतीय जासूसी-एक्शन सीरीज 'सिटाडेल' वरुण और सामंथा की एक साथ पहला प्रोजेक्ट है। वहीं, सामंथा का राज और डीके के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले सामंथा ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में साथ काम किया था। 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन एक स्टंटमैन और सामंथा एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी।
‘भूल भुलैया 3’ में ‘मंजुलिका’ बनीं माधुरी दीक्षित, विद्या बालन से होगी जोरदार टक्कर
अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म निर्माता सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट साझा कर रहे हैं। इस बीच विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई टीजर और ट्रेलर जारी करने के बाद शुक्रवार को टी-सीरीज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया, जिस पर लिखा है ‘इस दिवाली, रूह बाबा बनाम मंजुलिका देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘भूल भुलैया-3’ का ट्रेलर आउट।‘ वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन की कमेंट्री से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि केवल मूर्ख ही भूतों से डरते हैं। उसी समय माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में चिल्लाती सामने आती हैं और कहती हैं ‘आप तो डर गए’। इसके बाद कार्तिक का किरदार रूह बाबा विद्या से कहता है ‘मंजू, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं’।
इस बीच कार्तिक और विद्या लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे। उनका एपिसोड आज (शुक्रवार) प्रसारित होगा। एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अनीस बज्मी की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को जयपुर में लॉन्च किया गया था। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
सलमान खान के लिए आया धमकी भरा मैसेज, 5 करोड़ रुपए की मांग
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला है। धमकी भरे संदेश में अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है। यह संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। इस धमकी भरे मैसेज के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इससे पहले, गुरुवार को नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया था। सुक्खा पूर्व में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी करने और गोली चलाने वाले आरोपियों के साथ शामिल था। गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई में लाया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, सुक्खा एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है और इससे पहले भी कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब यह जांच करेगी कि वह किसके साथ सांठगांठ में था और इस साजिश में अन्य कौन लोग शामिल थे। इस गिरफ्तारी के साथ ही, पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं ताकि सभी संबंधित लोगों को पकड़ा जा सके। बता दें बीते दिनों ही मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia