सिनेजीवन: बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक केस में अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी और CBI से सुशांत की फैमिली को उम्मीदें
बॉलीवुड ड्रग्स लिंक केस में पहली बार अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और सुशांत की बहन ने ट्वीट कर कहा है कि आज सभी की नजर सीबीआई पर टिकी हुई हैं।
बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक केस में अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन आने के बाद पिछले काफी दिनों से इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मची हुई हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं। वहीं पहली बार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सुशांत, बॉलीवुड, ड्रग्स और मीडिया को लेकर अपना पक्ष रखा है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन मिनट 58 सेकंड का वीडियो शेयर किया। अक्षय वीडियो में कहते हैं- 'आज बड़े भारी दिल से आपसे कह रहा हूं, पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बातें आई लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ नहीं आता क्या बोलूं और किससे बोलूं। बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे कल्चर और वैल्यू को दुनिया तक पहुंचाया है।
सुशांत की बहन श्वेता ने की लोगों से खास अपील, कहा- दुआ करें सच सामने आए
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे 3 महीने हो गए हैं। सुशांत केस की जांच देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है। तीनों एजेंसीज अलग-अलग एंगल के जांच कर रही हैं। हाल ही में AIIMS के डॉक्टरों के एक पैनल ने CBI को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, एम्स के पैनल ने सुशांतकी हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के फैंस से एक गुजारिश की। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा- आज सभी की नजर सीबीआई पर टिकी हुई हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए श्वेता ने कहा- आपके विश्वास का इम्तिहान तभी होता है जब आप मुश्किल समय में ताकतवर बनकर खड़े रहते हैं...मैं अपने इस परिवार से आग्रह करती हूं कि दुआ करते रहें और भगवान पर भरोसा रखें। दुआ करें कि सच सामने आए। #AllEyesOnCBI । इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाई सुशांत की तस्वीर शेयर की है।
हाथरस केस: पूजा बेदी बोलीं- पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता?'
यूपी के हाथरस में लड़की से गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को झंझोड़ कर रख दिया है। इस केस में यूपी पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही के सबूत सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार इस केस में जिले के एसपी और डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस केस में पुलिस कर्मियों के सस्पेंड होने की खबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूजा बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पुलिस को 'सस्पेंड' क्यों किया जाता है गिरफ्तार क्यों नहीं, जबकि स्पष्ट रूप से उनके कार्य उन्हें भी अपराधी बनाते हैं? गिरफ्तारी उनके चेहरे पर एक तमाचे की तरह होगा। ये ढीले कानून और व्यवस्था के लिए झटका होगा। सस्पेंशन से कुछ नहीं होगा।''
कैंसर के इलाज के बीच संजय दत्त की नई तस्वीर वायरल
फिल्म अभिनेता संजय दत्त कैंसर से लड़ रहे हैं। मुंबई में ही उनका इलाज चल रहा है। इस बीच अभिनेता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां संजय दत्त काफी बदले लुक में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। जहां अभिनेता अस्पताल में दिख रहे हैं। उनका इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त पहले से बेहतर हैं। जब से उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आई हैं, फैंस लगातार अभिनेता के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
बिग बॉस 14 की हुई शुरूआत, 'राधे मां' के नाम के जयकारे लगाते दिखे सिद्धार्थ शुक्ला
चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो गया है। शो में राहुल वैद्य, एजाज खान, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन, अभिनव कोहली, शहजाद देओल, पवित्र पुनिया रुबीना दिलैक, निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानू और सारा गुरपाल ने हिस्सा लिया। वहीं शो के पहले दिन घर में राधे मां सबको आशीर्वाद देने आती है। राधे मां की एंट्री होते ही बिग बॉस 13 के विनर और इस शो के स्पेशल गेस्ट राधे मां के नाम के जयकारे लगाते दिखते हैं। इसके साथ ही वह राधे मां का आशीर्वाद लेते हैं। इतना ही नहीं इस शो के पहले ही दिन दर्शकों को घर में झगड़ा देखने को मिलेगा। दरअसल बिग बॉस 14 के पहले दिन बर्तन साफ करने को लेकर निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच बहस देखने को मिली।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia