सिनेजीवन: डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय, चढ़ाई चादर और 'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा

डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय कुमार, चढ़ाई चादर और फिल्म 'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा, बारिश को देख गाने लगी नर्सरी राइम।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो क्या होती, 'इश्क जबरिया' फेम सिद्धि शर्मा ने किया खुलासा

एक्ट्रेस सिद्धि शर्मा इन दिनों सीरियल 'इश्क जबरिया' को लेकर चर्चा में हैं। शो में वह गुलकी का किरदार निभा रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी हॉबी के बारे में बताया और खुलासा किया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो किस फील्ड में अपना करियर बना रही होती। यह जानकारी उनके फैंस और ऑडियंस के लिए दिलचस्प हो सकती है। सिद्धि ने कहा, "अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती, तो मैं यकीनन एक डांसर या मॉडल होती, क्योंकि डांस और मॉडलिंग मेरे पैशन हैं। मुझे हमेशा क्रिएटिव फील्ड में रहना पसंद रहा है। एक्टिंग में आने से पहले, मैंने लंबे समय तक डांस और मॉडलिंग के सफर को एन्जॉय किया।''

उन्होंने कहा, "स्कूल के दिनों में मुझे फैशन डिजाइनिंग का शौक था, लेकिन जब मैं कॉलेज में आई तो मैंने थिएटर में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया और डांसिंग की भी प्रैक्टिस बढ़ा दी। अगर एक्टिंग मेरे लिए कारगर नहीं होती, तो मैं बिना सोचे-समझे डांस या मॉडलिंग में अपना करियर बना लेती।'' सिद्धि ने कहा, "क्रिएटिविटी ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है, और मुझे खुद को अभिव्यक्त करने में खुशी मिलती है। चाहे मैं स्टेज पर हूं या कैमरे के सामने, मुझे परफॉर्मेंस का रोमांच पसंद है। किसी चीज को अलग अंदाज में पेश करना और उसे दर्शकों के साथ शेयर करना मेरे लिए हर पल को खास बनाता है।" बिहार के बेगूसराय में सेट रोमांटिक ड्रामा 'इश्क जबरिया' एक प्रेम कहानी है, इसमें गुलकी नाम की लड़की एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। इस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस शो में काम्या पंजाबी और लक्ष्य खुराना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'इश्क जबरिया' सन नियो पर प्रसारित होता है। सिद्धि इससे पहले 'पवित्रा: भरोसे का सफर', 'सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड' और 'श्रीमद रामायण' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

सिनेजीवन: डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय, चढ़ाई चादर और 'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा

डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय कुमार, चढ़ाई चादर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म 'खेल खेल में' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के रिलीज होने से पहले वह मुंबई के मशहूर हाजी अली दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी। इस दौरान वह कैजुअल आउटफिट में नजर आए। उन्होंने डेनिम शर्ट और जीन्स पहनी हुई थी। दरगाह प्रबंधन ट्रस्ट ने उनका शानदार स्वागत किया। बता दें कि अक्षय अक्सर मंदिर-मस्जिद जाते रहते हैं। कुछ महीने पहले वह राजस्थान के पुष्कर स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहां उन्होंने मंगला आरती में भी हिस्सा लिया। उनकी वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। तस्वीरों में वह भगवान ब्रह्मा की मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में कुछ सामान भी है।

हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें वह लंगर में सेवा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को अक्षय कुमार के फैन पेज पर शेयर किया गया। बताया जा रहा है कि इस लंगर का आयोजन एक्टर ने कराया था। वीडियो में वह चेहरा छिपाने के लिए टोपी और मास्क लगाए हुए थे। वह खाना परोस कर बाहर एक महिला को पकड़ा रहे थे, जो लोगों में खाना बांट रही थी। अक्षय नेक कामों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। किसानों, सेना के जवानों, बाढ़ पीड़ितों और दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में भी मदद में अपना भरपूर योगदान देते हैं।

सिनेजीवन: डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय, चढ़ाई चादर और 'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा

'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा, बारिश को देख गाने लगी नर्सरी राइम

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड में भी जलवा कायम हैं। एक्ट्रेस अब जल्द ही हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' में नजर आने वाली हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सेट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो में बूंदाबांदी होती दिखाई दे रही है। इस दौरान प्रियंका कहती हैं- '''द ब्लफ' पर बारिश का दिन है। लेकिन, हम रुकते नहीं हैं।''इसके बाद उन्होंने नर्सरी राइम ''रेन रेन, गो अवे, वी वॉन्ट टू प्ले'' गाया।

वीडियो में सेट पर वीएफएक्स के लिए ट्रैक मार्क्स के साथ बड़ी ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट को जियो-टैग किया है। प्रियंका अक्सर फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इससे पहले, प्रियंका ने कुछ बीटीएस फोटोज पोस्ट की थी, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दीं। उनके हाथों में काफी सारे कट्स भी नजर आए। दरअसल, यह तस्वीरें एक्शन सीन्स की शूटिंग के दौरान की थीं। 'द ब्लफ' की बात करें तो, यह फिल्म एक स्वाशबकलर ड्रामा है, जिसका डायरेक्शन फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने किया, साथ ही जो बल्लारिनी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी को लिखा है। फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू भी हैं। यह फिल्म 19वीं सदी के कैरेबियाई द्वीप पर आधारित है। इसमें प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में हैं, जिसे अपने अतीत का सामना करना पड़ता है। इससे उसके परिवार को खतरा होता है।

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आएंगी। इसके अलावा चर्चा है कि वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।

सिनेजीवन: डेनिम लुक में हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय, चढ़ाई चादर और 'द ब्लफ' के सेट पर बच्ची बनी प्रियंका चोपड़ा

मेरे लिए बड़े पर्दे पर आने का 'वेदा' से बेहतर मौका कोई और नहीं हो सकता था : क्षितिज चौहान

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'वेदा' 15 अगस्त से अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है। इसमें एक्टर क्षितिज चौहान भी अहम रोल में देखने को मिलेंगे। वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार के जॉन ने कहा, "जॉन और शरवरी के साथ स्क्रीन शेयर करना और निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में फिल्म में काम करना, मेरे लिए बड़े पर्दे पर आने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था। इस किरदार के साथ मुझे अपने पर्सनालिटी का एक और पहलू दिखाने का मौका मिल रहा है और मुझे उम्मीद है कि 15 अगस्त को जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शक मेरे किरदार को पसंद करेंगे।'' 'वेदा' क्षितिज की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें अभिषेक बनर्जी भी खलनायक के रोल में हैं।

वहीं एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ''जब इंडस्ट्री में बहुत कम लोग साथ दे रहे थे, तब निर्देशक निखिल आडवाणी ने 'वेदा' फिल्म में मौका दिया। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इससे मुझे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।'' फिल्म 'वेदा' की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं। वेदा में जॉन और शरवरी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' से होने वाला है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील, एमी विर्क, फरदीन खान और प्रज्ञा जैसवाल जैसे सितारे अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' भी इसी दिन यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी। यह साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia