सिनेजीवन: रिलीज हुआ अजय देवगन की 'रनवे 34' का दमदार ट्रेलर और सोनम कपूर ने फैंस को दी गुड न्यूज

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज किया गया जा चुका है और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने घोषणा की है कि वह और उनके व्यवसायी पति आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे की आने की तैयारी कर रहे है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अजय देवगन की 'रनवे 34' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रनवे 34 इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जा चुका है, जो फैंस के उत्साह को दुगुना कर रही है। बता दें, अजय देवगन ना सिर्फ बतौर एक्टर से फिल्म जुड़े हैं, बल्कि उन्होंने इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह थ्रिलर फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'रनवे 34' की कहानी पायलट विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अजय देवगन द्वारा निभाया गया है। विक्रांत की फ्लाइट एक अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन से टेक-ऑफ करने के बाद एक रहस्यमयी रास्ता लेती है। यह एक इमोशनल और हाई ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी 2015 की सच्ची घटना पर आधारित है, जब दोहा- कोच्ची फ्लाइट को खराब visibility की वजह से एक भंयकर दुर्घटना से बचाया गया था, और दक्षिण भारत के दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर दिया गया था। रनवे 34 में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती, आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर जैसे कलाकार भी दिखेंगे।

RRR की टीम ने आशीर्वाद लेने के लिए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया

एस.एस. राजामौली की फिल्म और जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर 'आरआरआर' की टीम ने रिलीज से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगी और मत्था टेका। बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद, निर्देशक राजामौली, और अभिनेता एनटीआर और राम चरण सहित 'आरआरआर' के अखिल भारतीय कलाकारों ने भी बड़ौदा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। हैदराबाद, बेंगलुरु, बड़ौदा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी से लेकर दुबई तक, निर्माताओं ने एक व्यापक प्रचार योजना तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के प्रमुख संभावित बाजारों का दौरा करेंगे। पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है। 'आरआरआर' 25 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।

सिनेजीवन: रिलीज हुआ अजय देवगन की 'रनवे 34'  का दमदार ट्रेलर और सोनम कपूर ने फैंस को दी गुड न्यूज

सोनम कपूर, आनंद आहूजा ने फैंस को दी गुड न्यूज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने घोषणा की है कि वह और उनके व्यवसायी पति आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे की आने की तैयारी कर रहे है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ इसकी घोषणा की। छवियों में उनके साथ आनंद भी हैं। फोटो में वह अपने पति की गोद में सिर रखकर सोफे पर लेटी हुई अपना बेबी बंप फ्लॉंट कर रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, चार हाथ। आपको दुनिया में लाने के लिए हम इंतजार कर रहे है। दो दिल आपके साथ हर कदम पर एक साथ धड़केंगे। एक परिवार। जो आपको प्यार और समर्थन देगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं। उन्होंने दुलकर सलमान के साथ अभिनय किया था। सोनम और आनंद 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia