फिल्म ‘राज़ी’ की ‘सहमत’ से सहमत हैं आलिया भट्ट
फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म राज़ी के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि फिल्म में ‘सहमत’ के किरदार को निभाना चैलेंज नहीं, उनकी जिम्मेदारी थी।
मेघना गुलजार की 11 मई को रीलिज होने वाली फिल्म राज़ी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के प्रोमोशन का दौर जारी है। इसी सिलसिले में निर्देशक मेघना गुलजार के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार आलिया भट्ट और विक्की कौशल 8 मई को दिल्ली में मीडिया से रूबरू हुए। फिल्म के ट्रेलर में नये अवतार में दिख रहीं अलिया भट दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। अपने किरदार में आलिया काफी संजीदा भी नजर आ रही हैं। अपने नये अवतार के बारे में बताते हुए अलिया काफी भावुक नजर आयीं। उन्होंने इस किरदार को निभाना खुद के लिए चैलेंज नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी बताया। अलिया ने कहा कि “कभी-कभी उन दृश्यों को फिल्माते समय काफी बुरा लगता था जो कि सहमत ने असल जिंदगी में महसूस किए हैं।”
फिल्म में पाकिस्तानी अफसर और आलिया के पति का किरदार निभा रहे विक्की कौशल ने भी अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “इस फिल्म के लिए मुझे अपनी भाषा पर थोड़ा काम करना पड़ा और थोड़ी उर्दू की भी प्रैक्टिस करनी पड़ी।”
इस मौके पर मौजूद फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने फिल्म बनाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिल्म का निर्देशन करते हुए उन्हें कहानी की वास्तविकता का खास ध्यान रखना पड़ा। उन्होंने फिल्म की असल कहानी के बारे में भी बताया।
फिल्म ‘राज़ी’ पूर्व नौसेना अधिकारी हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कालिंग सहमत’ पर आधारित है। हरिंदर सिक्का ने यह फिल्म कारगिल युद्ध के बाद लिखी थी। दरअसल कारगिल के दौरान सिक्का भारतीय आर्मी से बेहद नाराज थे और उन्होंने खुफिया विभाग पर देशभक्ति को लेकर सवाल भी उठाये थे। इसी दौरान वो एक आर्मी ऑफिसर से मिले जिसने अपनी मां सहमत, जिसका किरदार अलिया भट ‘राज़ी’ मे निभा रही हैं, की कहानी सुनाई। सहमत एक कश्मीरी बिजनेसमैन की बेटी थी, जिसे जासूसी की ट्रेनिंग दे कर एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर दी गयी थी। शादी के पीछे मकसद पाकिस्तान में रहकर 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की खुफिया जानकारी भारत भेजना था, जिसमें वह सफल भी रही थीं। उन्होंने भारत को जो सबसे बड़ी जानकारी भेजी थी, वो ये थी कि पाकिस्तान, भारत के युद्धपोत आईएनएस विराट को डुबोना चाहता था। वो उनकी सबसे बड़ी योजना थी। सहमत की भेजी गई जानकारी के बाद पाकिस्तान की इस योजना को विफल कर दिया गया और भारत की शान माने जाने वाले आईएनएस विराट को बचा लिया गया।
(रौनक सिंह चौहान के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- विक्की कौशल
- Actress Alia Bhatt
- Film Raazi
- Vikki Kaushal
- Meghna Gulzar
- Film Promotion
- फिल्म राज़ी
- अभिनेत्री आलिया भट्ट
- मेघना गुलजार
- फिल्म प्रमोशन