मुन्ना बजरंगी के हत्यारे सुनील राठी का कबूलनामा, ‘मुझे मोटा बोला, इसलिए गोलियों से भून डाला’
उत्तर प्रदेश की बागपत जेल के अंदर माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने के आरोपी सुनील राठी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की जो वजह बताई है, वह किसी के गले नहीं उतर रही है। राठी का कहना है कि उसने बजरंगी के ‘मोटा’ कहने पर उसकी हत्या की है।
बागपत जिला जेल में सोमवार को माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम प्रकाश की गोली मारकर हत्या किये जाने के पीछे परिजन जहां सुनियोजित साजिश को वजह बता रहे हैं, वहीं हत्या के आरोपी सुनील राठी का कहना है कि बजरंगी ने उसे 'मोटा' बोला, जिससे नाराज होकर उसने उसे गोलियों से भून डाला। हत्याकांड के बाद पुलिस के दिये अपने पहले बयान में राठी ने कहा कि बजरंगी और उसके बीच इस बात को लेकर बहस हो गई, जो इस हद तक बढ़ गई कि उसने बंदूक की सारी गोलियां उस पर दाग दीं। साथ ही राठी ने ये भी कहा है कि हत्या में इस्तेमाल बंदूक उसने बजरंगी से ही छीनी थी और उसे गिराने के बाद उस पर सारी गोलियां दाग दीं।
सोमवार को हत्या के बाद हिरासत में लिए गए सुनील राठी को पुलिस ने देर रात जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। इसके बाद बागपत के एसपी जय प्रकाश सिंह ने राठी से देर रात तक पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया। लेकिन राठी ने जो वजह बताई, वह चौंकाने वाला है औऱ पुलिस अधिकारी भी उस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। राठी ने कहा कि सुबह जब वह टहल रहा था तो उसका सामना बजरंगी से हुआ, जिसने उसे 'मोटा' कहकर बुलाया। इस पर उसने विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। राठी का कहना है कि इसके बाद बजरंगी ने उस पर माउजर तान दी। लेकिन राठी ने बंदूक उससे छीन ली और उसे गिराकर सारी गोलियां उस पर उतार दी।
हालांकि, हत्या की यह वजह पुलिस के गले नहीं उतर रही है। इस मामले में मौके पर मौजूद गवाहों के बयान भी अलग कहानी बयान कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, गवाहों ने बताया है कि राठी ने जेल के अंदर गार्डन में टहलते बजरंगी पर अचानक से गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। राठी ने सारी गोलियां बजरंगी के सिर में दागी, जिसका अर्थ है कि वह किसी भी हालत में उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था। इस बीच बजरंगी को जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। पुलिस ने पिस्टल के साथ 22 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन भी बरामद की हैं। हत्या में 0.32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल कर उसे गटर में फेंक दिया गया था। मुन्ना बजरंगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसे 10 गोलियां मारी गई थीं, जो शरीर को छेदते हुए बाहर निकल गईं।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह बागपत जिला जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उसे रविवार को ही झांसी की जेल से बागपत शिफ्ट किया गया था। इस घटना के बाद प्रदेश के प्रशासन में हड़कंप मच गया और यूपी की बीजेपी सरकार पर सवाल उठने लगे। वहीं, बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने हत्या को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत बीजेपी के कई नेताओं और प्रशासन पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। इसके लिए वह लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia