कल जारी होगा ₹200 का नोट, आरबीआई ने जारी किया डिजायन

रिजर्व बैंक कल यानी शुक्रवार को ₹ 200 का नोट जारी करेगा। बैंक ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया था और गुरुवार को इसका डिजायन जारी कर दिया।

फोटो : आरबीआई
फोटो : आरबीआई
user

पीटीआई

चमकदार पीले रंग का यह नोट पहली बार जारी होगा। देश में फिलहाल 9 किस्म के नोट चलन में हैं। इनमें 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के नोट शामिल हैं। ये 10वां नोट होगा जो बाजार में आएगा।

नोटबंदी के वक्त सरकार ने ₹ 1000 का नोट बंद कर दिया था। ₹ 200 के नोट की छपाई जारी है और करेंसी चेस्‍ट में भी ये पहुंचने लगे हैं।

आइए जानें कैसा होगा ₹ 200 रुपए का नया नोट :

नोट का अगला हिस्सा :

  • नोट के सामने वाले हिस्से में न्युमेरिक में 200 लिखा है।
  • देवनागरी में भी 200 लिखा है।
  • ठीक बीच में महात्मा गांधी का फोटो है।
  • बहुत छोटे अक्षरों में RBI, भारत, INDIA और 200 लिखा है।
  • सिक्युरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा है।
  • महात्मा गांधी की फोटो के दायीं तरफ गारंटी क्लॉज, गवर्नर के साइन, प्रॉमिस क्लॉज और रिजर्व बैंक का लोगो है।
  • अशोक स्तंभ दायीं तरफ है।


फोटो : आरबीआई
फोटो : आरबीआई

नोट का पिछला हिस्सा :

  • नोट के पीछे बायीं तरफ छपायी का साल है।
  • बायीं तरफ स्वच्छ भारत का लोगो और नारा है।
  • लोगो और नारे के बाद अलग-अलग भाषाओं में 200 रुपए लिखा है।
  • सांची के स्तूप की फोटो है और देवनागरी में 200 लिखा है।
  • नोट का आकार 60 एमएम और 146 एमएम है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Aug 2017, 4:47 PM