नंदन नीलेकणि की इंफोसिस में वापसी
नंदन नीलेकणि को कंपनी का नॉन एक्यजक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कल रात इंफोसिस के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से नंदन नीलेकणि के नाम पर मुहर लगी।
नंदन नीलेकणि की इंफोसिस में वापसी हो गई है। इंफोसिस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नंदन नीलेकणि को कंपनी का नॉन एक्यजक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कल रात इंफोसिस के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से नंदन नीलेकणि के नाम पर मुहर लगी।
नंदन नीलेकणि ने इंफोसिस से एक बार फिर से जुड़ने के बाद कहा कि पहली बार वे 26 साल की उम्र में कंपनी से जुड़े थे और अब दोबारा 62 साल की उम्र में।
नीलेकणि ने कहा, ‘मैं नारायणमूर्ति का प्रशंसक हूं। वे देश में कॉरपोरेट प्रशासन के जनक हैं।’ नंदन नीलेकणि ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘इंफोसिस अपने निवेशकों के साथ पारदर्शिता रखेगी और मेरी यह कोशिश होगी कि कपंनी, मूर्ति और अन्य संस्थापकों के बीच एक स्वस्थ रिश्ता बने। मेरी कोशिश होगी कि कंपनी में कोई आपसी मनमुटाव नहीं हो और सभी लोग एकमत रहें।’
कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का के कार्यकाल के दौरान इंफोसिस में आपसी मतभेद खुलकर सामने आ गए थे। पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस संकट के दौर से गुजरा है।
नीलेकणि भारत में आधार योजना के जनक रहे हैं। 2009 में नीलेकणि को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का चेयरमैन बनाया गया था। 2014 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। देखना है कि इंफोसिस में उनकी वापसी से कंपनी के संकटों का सामाधान हो पाता है या नहीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Aug 2017, 2:22 PM