बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई के खिलाफ सड़कों पर जामिया के छात्र, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

विपिन

दिल्ली के जामिया में छात्र-छात्राओं ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
3 मार्च 2002 को दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिलकिस बानो के परिवार पर हमला कर दिया था।
इस मामले में मुंबई की सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने अपनी माफी नीति के तहत रिहा कर दिया
बिलकिस बानो केस में दोषियों के रिहाई के बाद उनका स्वागत आरती उतार कर और तिलक लगा कर किया गया।
बिलकिस बानो केस में दोषियों के रिहाई के बाद गुजरात सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
बिलकिस बानो केस में दोषियों के रिहाई के बाद देश भर में नाराजगी है।
बिलकिस बानो केस में दोषियों के रिहाई के बाद छात्रों ने न्याय की मांग की है।