देश के शेयर बाजारों में 2018-19 का आम बजट पेश होने के एक दिन बाद यानी 2 फरवरी को भारी गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि अगस्त 2017 के बाद की सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 839 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,066 पर और निफ्टी 256 अंकों की गिरावट के साथ 10,760 पर बंद हुआ। बाजार में यह गिरावट वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा 1 जनवरी को आम बजट में ‘लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन’ कर लगाने की वजह से है। इसकी वजह से शेयरों के जरिए साल भर में 1 लाख रुपये से अधिक कमाई करने पर अब 10 फीसदी कर देना पड़ेगा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199 अंकों की गिरावट के साथ 35,707 पर खुला और 839 अंकों या 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 35,066 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,738 के ऊपरी और 35,006 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 696 अंकों की गिरावट के साथ 16,574 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 869 अंकों की गिरावट के साथ 17,847 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78 अंकों की गिरावट के साथ 10,938 पर खुला और 256.30 अंकों या 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,760 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,954 के ऊपरी और 10,736 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (6.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.97 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (3.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.95 फीसदी) और ऊर्जा (3.94 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स में गिरावट के बाद आज निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
1 जनवरी को यानी बजट के दिन भी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 58.36 अंकों की गिरावट के साथ 35,906 पर और निफ्टी 10.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,016 पर बंद हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined