टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
मैच में मिले 136 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मनीष पांडे (32) और श्रेयस अय्यर (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन बनाए थे, जिसमें असेला गुणारत्ने ने 36 और दासुन शनाका ने 29* रन की इनिंग खेली थी। भारत की ओर से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले थे।
सीरीज के इस आखिरी टी20 को जीतकर टीम इंडिया साल 2017 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई। भारतीय टीम ने इस साल कुल 9 टी20 मैच जीते, जो 2017 में सबसे ज्यादा हैं। भारत के बाद जीत के मामले में पाकिस्तान (8 जीत) दूसरे नंबर पर रही।
टीम इंडिया इस साल टेस्ट (7 जीत) और वनडे (21 जीत) फॉर्मेट में पहले से ही सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।
भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीत ली। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी टीम को क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने कटक में सीरीज का पहला मैच 93 रन से जीता था। वहीं इंदौर में दूसरे मैच में 88 रन से जीत दर्ज की थी। आखिरी मैच में 5 विकेट से जीत मिली। विदेशी जमीन पर भारत एक बार 3-0 से टी20 सीरीज जीत चुका है। जनवरी 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined