यंग इंडिया

मुंबई टी20 जीत भारत ने रचा नया इतिहास, एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

भारत ने मुंबई टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड एकसाल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का है। पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। इसके अलावा भारत ने पहली बार टी20 सीरीज में घर में क्लीन स्वीप किया

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया भारत ने श्रीलंका को मुंबई टी20 में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया

टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।

मैच में मिले 136 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मनीष पांडे (32) और श्रेयस अय्यर (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन बनाए थे, जिसमें असेला गुणारत्ने ने 36 और दासुन शनाका ने 29* रन की इनिंग खेली थी। भारत की ओर से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले थे।

सीरीज के इस आखिरी टी20 को जीतकर टीम इंडिया साल 2017 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई। भारतीय टीम ने इस साल कुल 9 टी20 मैच जीते, जो 2017 में सबसे ज्यादा हैं। भारत के बाद जीत के मामले में पाकिस्तान (8 जीत) दूसरे नंबर पर रही।

टीम इंडिया इस साल टेस्ट (7 जीत) और वनडे (21 जीत) फॉर्मेट में पहले से ही सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।

भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीत ली। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी टीम को क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने कटक में सीरीज का पहला मैच 93 रन से जीता था। वहीं इंदौर में दूसरे मैच में 88 रन से जीत दर्ज की थी। आखिरी मैच में 5 विकेट से जीत मिली। विदेशी जमीन पर भारत एक बार 3-0 से टी20 सीरीज जीत चुका है। जनवरी 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined