यंग इंडिया

CBSE Board Exams 2023: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होंगी शुरू? एग्जाम की तैयारी के लिए आरटीएम जारी

सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आरटीएम (रेडी टू मूव) जारी कर दिया है। छात्र आरटीएम के जरिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करते हुए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझ सकेंगे। इसके साथ ही वह खुद का आंकलन भी कर सकेंगे।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सवाल यह है कि परीक्षा कब से आयोजित की जाएगी? शिक्षाविदों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में सेटअप एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, फरवरी महीने में ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। 15 फरवरी के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। हालांकि सीबीएसई की ओर से फिलहाल डेटशीट जारी नहीं की गई है। ऐसी संभावना है कि मुख्य विषयों की परीक्षाएं मार्च महीने के पहले हफ्ते से शुरू होंगी जो अप्रैल महीने तक चलेंगी। बोर्ड 15 फरवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच माइनर और स्किल विषयों की परीक्षाएं आयोजित करेगा।

Published: undefined

सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आरटीएम (रेडी टू मूव) जारी कर दिया है। छात्र आरटीएम के जरिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करते हुए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझ सकेंगे। इसके साथ ही वह खुद का आंकलन भी कर सकेंगे।

Published: undefined

बोर्ड ने अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का आरटीएम बैंक जारी किया है। आरटीएम में एनसीईआरटी की किताबों से कुछ चुनिंदा चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्नों को इसमें डाला जाएगा। इससे पहले बोर्ड द्वारा सिर्फ सैंपल पेपर ही जारी किए जाते थे। इसके अलावा बोर्ड छात्रों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए क्वेश्चन बैंक जारी किया करता था। लेकिन इस बार बोर्ड ने छात्रों की तैयारी को एक लेवल और ऊपर ले जाने के लिए आरटीएम जारी किया है।

Published: undefined

आरटीएम का फायदा उन छात्रों को होगा जो मासिक परीक्षा के आखिरी समय में तैयारी करते हैं। 10वीं के छात्र अंग्रेजी, हिंदी, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों की तैयारी करते हुए अपना आंकलन कर सकें, इसलिए इसमें चैप्टर के मुताबिक, महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। इसके जरिए छात्रों को परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined