सोशल मीडिया साइट फेसबुक का डाटा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब नया मामला फेसबुक और चीनी कंपनियों के डाटा एक्सिस से जुड़ा है. इस मामले में फेसबुक ने माना है कि वह चीन की कई हैंडसेट निर्माता कंपनियां मसलन हुवावेई, लेनोवो, ओप्पो और टीसीएल के साथ डाटा साझा करता रहा है. दरअसल ये वही कंपनियां हैं जिन्हें अमेरिकी खुफिया एजेंसियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती हैं.
Published: undefined
अपनी एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि फेसबुक ने हैंडसेट डिवाइस बनाने वाली कई कंपनियों को डाटा एक्सिस की अनुमति दी. इसके तहत यूजर्स समेत उनके दोस्तों तक के डाटा, जिसमें हिस्ट्री, लाइक्स आदि छोटी-बड़ी जानकारियां, कंपनियों तक पहुंच गईं. द टाइम्स के मुताबिक चीनी कंपनी हुवावेई पर अमेरिका की कई सरकारी एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों के चलते प्रतिबंध लगाया हुआ है.
Published: undefined
Published: undefined
फेसबुक में मोबाइल पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को वेरला ने सफाई पेश करते हुए कहा, "फेसबुक भी अन्य अमेरिकी तकनीकी कंपनियों की तरह ही चीन के निर्माताओं के साथ मिलकर काम करती रही, ताकि सर्विसेज को बेहदर ढंग से इंटीग्रेट किया जा सके. फेसबुक की हुवावेई, ओप्पो, लेनोवो, टीसीएल के साथ होने वाले इंटीग्रेशन पर हमेशा नजर रही. जो भी जानकारी साझा हुई है वह हुवावेई की डिवाइस में स्टोर हैं न कि हुवावेई के सर्वर में."
Published: undefined
अब अमेरिकी नीति निर्माताओं ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. अमेरिकी संसद की इंटेलिजेंस कमेटी से जुड़े सीनेटर मार्क वार्नर ने पूछा है कि कैसे फेसबुक ने यह सुनिश्चित किया कि चीनी सर्वरों को डाटा नहीं मिल रहा है. इस मामले में अब तक हुवावेई की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. सुरक्षा कारणों के चलते पेंटागन ने इस साल मई में उन जगहों पर हुवावेई फोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, जहां अमेरिका के मिलिट्री कैंप हैं. हालांकि मामला सिर्फ चीनी कंपनियों को डाटा दिए जाने तक ही सीमित नहीं है.
Published: undefined
Published: undefined
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक यह डाटा सैमसंग, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट समेत 60 कंपनियों को दे रहा है. इसमें कहा गया है कि फेसबुक की इन कंपनियों के साथ डाटा-शेयरिंग पार्टनरशिप है. इसी के तहत यूजर्स के डाटा का एक्सिस दिया गया. कुछ समय पहले ही एप्पल ने खुलासा किया था कि फेसबुक यूजर्स पर डाटा ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल करता रहा है. एप्पल का कहना है कि नए अपडेट में यह ट्रैकिंग नहीं हो सकेगी.
Published: undefined
2004 में बनी कंपनी फेसबुक पिछले लंबे समय से डाटा विवाद में फंसी है. इसके चलते कई बार फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग यूजर्स से माफी भी मांग चुके हैं.
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined