चर्चा में

उत्तराखंडः सीएम रावत ने जिस महिला टीचर से किया दुर्व्यवहार, उसे बिग बॉस से मिला ऑफर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में शिकायत लेकर आईं शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के साथ रावत की बहस हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही हिरासत में लेने का आदेश दिया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया उत्तराखंड की महिला शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा को मिला बिग बॉस से ऑफर

पिछले दिनों उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जनता दरबार में जिस महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया था, उस शिक्षिका को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से ऑफर मिला है। हालांकि शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा ने ऑफर को ठुकरा दिया है। इस बात की पुष्टी करते हुए उत्तरा बहुगुणा ने बताया कि उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में भाग लेने का ऑफर आया है। उन्होंने कहा, "कल मुझे बिग बॉस के निर्माताओं का फोन आया था। लेकिन मैंने यह ऑफर ठुकरा दिया। मैं बस अपना घर चलाना और बच्चों की देखभाल करना चाहती हूं।"

Published: undefined

बता दें कि 29 जून को उत्तरा बहुगुणा अपने ट्रांसफर की गुहार लगाने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची थीं। उनके आवेदन पर अचानक से सीएम रावत भड़क गए और उन्होंने महिला को अपशब्द कहते हुए उन्हें सस्पेंड करने और फौरन हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद सीएम रावत की चौतरफा आलोचना हुई। हालांकि बाद में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के व्यवहार पर सफाई देते हुए कहा कि सीएम ने महिला को शालीनता से समझाने का प्रयास किया था।

Published: undefined

हालांकि, इस घटना के बाद महिला को सस्पेंड करने के साथ ही हिरासत में भी ले लिया गया था। लेकिन बाद में थाने से ही छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद महिला शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बीजेपी सरकार और सीएम रावत के व्यवहार की आलोचना की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया