कर्नाटक दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्धा कर ली जाए तो येदुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा।” इससे पहले भी अमित शाह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा को भ्रष्ट बता चुके हैं। और सिर्फ उन्होंने ही नहीं, अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा जैसे बीजेपी के नेताओं ने भी बोलते-बोलते येदुरप्पा को भ्रष्ट करार दे दिया था। अगर भरोसा न हो तो देखें यह वीडियो:
Published: undefined
संभव है कि यह बातें अमित शाह समेत बीजेपी के नेताओं के मुंह से गलती से निकली होंगी, लेकिन इतना तो तय है कि कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार की छवि काफी भ्रष्ट थी। और हो सकता है कि इन नेताओं के अवचेतन में कहीं न कहीं वह बात अटकी रह गई हो।
आज के प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह जब येदुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बता रहे थे तो उस दौरान उनकी बाईं तरफ बैठे नेता ने उनके कान में कुछ कहा और इस गलती का एहसास कराया। इसका एहसास होते ही उन्होंने तुरंत अरे...कहते हुए सुधार करने की कोशिश की। इस प्रेस कांफ्रेंस में उनके दाहिनी तरफ खुद बीएस येदुरप्पा बैठे हुए थे।
अमित शाह की जुबान फिसलने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की अच्छी शुरुआत हो गई। अमित शाह ने कहा कि येदुरप्पा की सरकार सबसे भ्रष्ट थी। बिल्कुल सही।”
Published: undefined
कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की इंचार्ज दिव्या स्पंदना ने लिखा, “कौन जानता था कि अमित शाह भी सच बोल सकते हैं और अमित जी हम सभी आपसे सहमत है कि बीजेपी और येदियुरप्पा सबसे भ्रष्ट हैं।”
Published: undefined
आज कनार्टक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। 224 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 मई को मतदान होगा, जबकि 15 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined