Published: 14 Feb 2019, 6:05 PM IST
पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर के दौरे पर है। नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की कर्जमाफी और उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी का विरोध किया है। काले झंडे को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पीएम मोदी का विरोध करने के लिए रुद्रपुर पहुंचने वाले थे, उससे पहले उनको पुलिस ने रोक दिया। जिससे नाराज होकर अपनी गिरफ्तारी दे दी। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नीतियों और हाल ही में शराब से हुई मौतों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने बस के अंदर से ही काली जैकेट लहराई और कहा कि चौकीदार चोर है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा, “नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की कर्ज माफी और उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज सहित कई मसलों पर मोदी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। मोदी सरकार ने सिर्फ घोषणा की, काम के नाम पर जनता को छला है।”
इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा, “पुलिस का बल लेकर सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।”
बता दें कि हरीश रावत ने इससे एक दिन पहले गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर अनशन भी किया था। बुधवार को विधानसभा के पास सांकेतिक अनशन और धरने पर बैठ गए थे।
Published: 14 Feb 2019, 6:05 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Feb 2019, 6:05 PM IST