वीडियो

वीडियो: बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, भयंकर तूफान के कारण पूरे शहर में कर्फ्यू, सभी उड़ानें रद्द

बारबाडोस में तूफ़ान के कारण हवाईअड्डा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जबकि पुरे शहर में शाम 6 बजे से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। फिलहाल सभी दुकानें और दफ़्तर बंद कर दिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद भी भारतीय टीम और मीडिया वेस्टइंडीज के बारबाडोस में फंसी हुई है। जानकारी के मुताबिक बारबाडोस में तूफ़ान के कारण हवाईअड्डा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जबकि पुरे शहर में शाम 6 बजे से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। फिलहाल सभी दुकानें और दफ़्तर बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी उड़ानें रद्द होने के कारण भारतीय टीम और भारत से मीडिया बारबाडोस में फंस गया है।

बता दे की रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता। इसे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में 7 रन से साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकशान पर 176 रन बनाए। जवाब में 8 विकेट पर 169 रन सकी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined