कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के नीलगिरी में चॉकलेट की फैक्ट्री चलाने वाली महिलाओं से जुड़ी कहनी को शेयर किया है। उन्होंने इन महिलाओं से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती हैं! मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है। नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है।”
बीती 13 अगस्त को राहुल गांधी नीलगिरी में थलाईकुंधा के पास एक टोडा आदिवासी बस्ती मुथनादमुंड का भी दौरा किया था और आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की थी। उन्होंने ने उनके मंदिरों का भी दौरा किया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में वायनाड जाते समय, मुझे ऊटी के सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक, मॉडीज़ चॉकलेट्स की फैक्ट्री का दौरा करने का आनंददायक अनुभव हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि इस छोटे से व्यवसाय के पीछे दंपत्ति, मुरलीधर राव और स्वाति की उद्यमशीलता की भावना प्रेरणादायक है। उनके साथ काम करने वाली पूरी महिला टीम भी उतनी ही उल्लेखनीय है। 70 महिलाओं की यह समर्पित टीम सबसे उत्तम चॉकलेट बनाती हैं जिसे मैंने भी चखा।
उन्होंने कहा, हालांकि, देशभर में अनगिनत अन्य छोटे और मध्यम व्यवसायों की तरह इनका भी व्यवसाय गब्बर सिंह टैक्स (GST) के बोझ से जूझ रहा है। ऐसे परिदृश्य में जहां सरकार एमएसएमई क्षेत्र को नुकसान पहुंचाते हुए बड़े कॉरपोरेट्स का पक्ष लेती दिखाई देती है, यह उन महिलाओं जैसे कड़ी मेहनत करने वाले भारतीयों का शुद्ध धैर्य है, जिनसे मैं यहां मिला जो भारत के विकास को बनाए रखता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined