पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। दिल्ली और लखनऊ में आज 19 दिसंबर को इसके विरोध में भारी मात्रा में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली के लाल किला के पास धारा 144 लगा दी थी। इसके बावजूद भी लोगों ने वहां CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया। लखनऊ में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह से प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर उन पर लाठियां बरसा रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। संभल में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की एक बस को भी आग के हवाले कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined