बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 सीट मिली है, जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं। बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं या ज्यादा नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। ऐसे में अगर नीतीश मुख्यमंत्री बने तो वे सातवीं बार शपथ लेंगे। नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। वे राज्य के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
चलिए एक नजर डालते हैं नीतीश कुमार के सफरनामे पर (GFX)
03 मार्च 2000 को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे लेकिन बहुमत नहीं मिली और 7 दिन में उनकी सरकार गिर गई
24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई
26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने
22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने
20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
27 जुलाई 2017 को छठी बार ताजपोशी हुई
गौरतलब है कि NDA की इस जीत में बीजेपी का अहम योगदान है लेकिन बीजेपी नीतीश कुमार को ही फिर से मुख्यमंत्री पद देने के अपने फैसले पर पूरी तरह कायम है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined