उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। नदिया और नाले उफान पर हैं। इस बीच एक वीडियो बद्रीनाथ के लामबगड़ नाले से सामने आया है। जहां उफनते नाले में कार जा फसीं। कार में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची। सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और बाढ़ के पानी में फंसी कार से यात्रियों को बचाया।
Published: 19 Oct 2021, 9:19 AM IST
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चारधाम तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार होने तक यात्रा टालने की सलाह दी गई है। बारिश से प्रदेश के पौड़ी जिले में हादसा हुआ है। यहां के जिला अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले के लैंसडौन क्षेत्र के समखाल में भारी बारिश की वजह से खेत का मलबा मजदूरों के टैंट पर जा गिरा, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कोट्द्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 19 Oct 2021, 9:19 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Oct 2021, 9:19 AM IST