कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस वीडियो में जानिए कांग्रेस के घोषणापत्र में राहुल गांधी द्वारा कही गईं वो खास बातें जो चुनाव में इस बार कांग्रेस के लिए साबित हो सकती हैं गेम चेंजर।
1. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पार्टी देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को 72000 रुपये सालाना देगी।
2. देश के सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों पर साल 2020 तक 22 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।
3. मनरेगा को तहत 100 दिन के बजाए 150 दिन के रोजगार की गारंटी।
4. स्टार्टअप के लिए देश के युवाओं को दिया जाएगा लोन जिसका भुगतान लोन दिए जाने के 3 साल के बाद शुरू किया जाएगा।
5. देश में किसानों के लिए एक अलग बजट बनाया जाएगा जिससे किसानों को पता रहे कि उन्हें कितना पैसा दिया जा रहा है।
6. किसानों द्वारा कर्जा न चुकाना क्रिमिनल ऑफेंस ना होकर सिविल ऑफेंस के अंतर्गत आए।
7. देश की जीडीपी का 6 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र लगाया जाएगा।
8. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा मजबूत।
9. देश की सुरक्षा होगा सबसे अहम मुद्दा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined