17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। आज सत्र का दूसरा दिन है। लेकिन सत्र के दोनों दिन सदन के अलग-अलग नारे सूनने को मिला। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के शपथग्रहण के दौरान संसद ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे से गूंज उठा। बता दें कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने सोमवार को भी बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सांसदों के शपथग्रहण के दौरान ये नारे लगाए थे।
Published: 18 Jun 2019, 3:28 PM IST
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। जैसे की ओवैसी अपनी सीट से उठकर शपथ के लिए वेल में आए तो बीजेप और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से और नारे लगाने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम, अल्लाहु अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए।
Published: 18 Jun 2019, 3:28 PM IST
संसद से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “अच्छा है कि मुझे देखकर उन्हें ये बातें याद आती हैं, उम्मीद करता हूं कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को भी याद करेंगे।”
Published: 18 Jun 2019, 3:28 PM IST
गौरतलब है कि ओवैसी अक्सर मोदी सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे हैं। चाहे वो राम मंदिर का मसला हो या फिर तीन तलाक से जुड़ा बिल, इन तमाम अहम मुद्दों को लेकर ओवैसी ने लगातार 5 साल मोदी सरकार की खिलाफत की है।
वहीं दूसरी ओर संगरूर से आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा लगाया। इस पर बीजेपी ने तंस कसते हुए कहा कि अब मान अकेले बचे हैं।
Published: 18 Jun 2019, 3:28 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jun 2019, 3:28 PM IST