CAA और NRC को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का प्रदर्शन धीरे-धीरे राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में फैल चुका है। करीब डेढ़ महीने से 24 घंटों तक चलने वाले इस प्रदर्शन में युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर वहां की महिलाओं ने CAA और NRC के खिलाफ हुंकार भरी। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जो सरकार हमारे साथ नहीं, हम भी उसके साथ नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि आज सरकार ने जिस तरह से देश में नफरत की आग भरी हुई है उसी के खिलाफ हम आज अपने घरों से निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि देश में कानून सबके लिए समान होना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान माहिलाओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार मुसलमानों को इस देश से बाहर कर देना चाहती है। लेकिन वह इसमें कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि हम यहीं पैदा हुए थे और यहीं मरेंगे भी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined