अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के अपडेट के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे । डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, ट्रंप 13 राज्य जीत चुके हैं। वहीं, मुख्य प्रतिदव्ंदी जो बिडेन 12 राज्य जीत चुके हैं। बता दें, सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है। आपको बता दें, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट चाहिए। डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने वाशिंगटन, ओरिओन, कैलिफॉर्निया और इलोनॉयस में जीत दर्ज कर ली है।जबकि ऐरीजोना में बिडेन आगे चल रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का पहला और दूसरा चरण संपन्न हो चुका है। अब सभी पार्टियां तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी अत्याचार के खिलाफ मजदूरों की मदद की है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, 'जब लाखों मजदूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की। कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के खिलाफ मजदूर भाईयों की मदद की। यही सच है।'
मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को 2018 में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। इस केस में अर्णब के साथ जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें एक फिरोज शेख जबकि दूसरे नितेश सारदा हैं। गोस्वामी को वर्ली जबकि फिरोज को कांदिवली और नितेश को जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया गया है। अर्णब की गिरफ्तारी रायगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई है। एपीआई सचिन वाजे की टीम ने अर्णब को उनके घर से गिरफ्तार किया। आरोप के मुताबिक, रिपबल्क टीवी पर आर्टिकेक्ट फर्म कॉन्कॉर्ड डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अन्वय नाइक का 83 लाख रुपया बकाया था। नाइक ने रिपब्लिक टीवी का स्टूडियो तैयार किया था। दो अन्य कंपनियां- आईकास्टएक्स/स्काइमीडिया और स्मार्टवर्क्स भी अपना-अपना बकाया चुकाने में नाकाम रहीं। पुलिस के मुताबिक, तीनों कंपनियों पर कुल 5।40 करोड़ रुपये का बकाया था।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में 46,254 नए केस सामने आए हैं। वहीं 514 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 83,13,877 हो गए हैं, वहीं अब तक 1,23,611 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह घटकर 5,33,787 पर आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 7,618 की गिरावट आई है। वहीं अभी तक कुल 76,56,478 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 53,387 मरीज कोरोना से ठीक हुए। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। जिसमें 12,09,609 सैंपल कल जांचे गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined