उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हैवानियत के बाद पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच बहस और धक्का मुक्की भी हुई। राहुल गांधी ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि हमने कौन से कानून का उल्लंघन किया है। धारा 144 लगने की बात का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि मैं अकेले हाथरस जाना चाहता हूं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।
इससे पहले राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिसकर्मी ने धक्का दिया। इस दौरान राहुल गांधी गिर गए। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि थोड़ा सा धक्का लगा, कोई बात नहीं है। कभी-कभी ऐसा होता है। मैं दलित परिवार से मिलना चाहता हूं।
इससे पहले जब हाथरस के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रवाना हुए तो उनको ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास रास्ते में पुलिस ने रोक दिया, जहां से वे पैदल मार्च करने लगे। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी, योगी जी को लेनी पड़ेगी प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ अपराध को रोकना पड़ेगा।
गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। इलाज के दौरान उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined