उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों शोरों पर है। इस बार के चुनाव को लेकर जनता में भी खासा उत्साह दिख रहा है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां विकास के अलावा हमेशा से ही पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी का मुद्दा उठता रहा है। इन्हीं वादों के साथ बीजेपी पिछली बार भी सत्ता में आई थी, लेकिन 5 साल बाद एक बार फिर उन्हीं मुद्दों पर फिर से वोट मांग रही है।
उधर, विपक्ष भी इस बार काफी मजबूत नजर आ रहा है। ओपिनियन पोल की बात करें तो इस बार देवभूमि की जनता बदलाव चाहती है। जनता के इसी मूड और उत्तराखंड के मुद्दों को लेकर हमने उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से बात की। साथ ही जाना कि भू कानून पर उनकी पार्टी की राय क्या है और जनता क्यों राज्य में बदलाव चाहती है। इसके अलावा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर भी उनकी प्रतिक्रिया ली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined