उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सुरंग में 41 मजदूर 12 दिन से फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 13वां दिन है। मजदूरों के सुरंग से बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन ने अभी तक करीब 48 मीटर ड्रिलिंग की है। 800 एमएम व्यास के पाइप डाले गए हैं। करीब 2 मीटर पाइप काटा जा रहा है। मजदूर 60 मीटर दूर फंसे हैं। अब मजदूरों को निकालने के लिए 12 मीटर की खुदाई की जानी बाकी है और 14 मीटर पाइप डाले जाने हैं।
एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस बीच एनडीआरएफ ने सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए पाइपलाइनों के माध्यम से व्हीलड स्ट्रेचर ले जाने का डेमो दिखाया। नीचे दिए गए वीडियो लिंग में आप पूरा मॉकड्रिल देख सकते हैं। जैसे ही खुदाई पूरी होगी इसी तरह से 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined