वीडियो

बिलकिस बानो के रेपिस्टों को गुजरात सरकार ने किया रिहा, जेल के बाहर आरती, तिलक और मिठाई से किया गया स्वागत

गुजरात सरकार ने एक चौंकाने वाले फैसले में गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी सभी 11 रेपिस्टों को को रिहा कर दिया। सोमवार को ये लोग गोधरा उप जेल से बाहर निकल आए। गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत इनकी रिहाई की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीजेपी के नेता महिला सम्मान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हर जगह चर्चा करते दिख जाते हैं। पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए नारी सम्मान की बात कही। लेकिन ठीक उसी दिन गुजरात सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया जिसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल गुजरात सरकार ने एक चौंकाने वाले फैसले में गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषी सभी 11 रेपिस्टों को को रिहा कर दिया। सोमवार को ये लोग गोधरा उप जेल से बाहर निकल आए। गुजरात सरकार की माफी नीति के तहत इनकी रिहाई की गई है।

Published: 16 Aug 2022, 5:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Aug 2022, 5:13 PM IST