वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने की याचिका SC से खारिज और 'निसर्ग' के कारण बंद हुआ मुंबई एयरपोर्ट

देश के अंग्रेजी नाम इंडिया को भारत में बदलने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विचार करने से इनकार कर दिया और चक्रवात निसर्ग के चलते महाराष्ट्र के कई इलाकों में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए। कई जगहों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश के अंग्रेजी नाम इंडिया को भारत में बदलने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा, 'संविधान में पहले ही 'इंडिया' को 'भारत' कहा गया है। हालांकि याचिकाकर्ता के अनुरोध पर कोर्ट ने कहा सरकार याचिका पर ज्ञापन की तरह विचार करेगी।' इस याचिका में संविधान में देश का नाम 'इंडिया' को 'भारत' करने की मांग है और कोर्ट से इस बाबत केंद्र को निर्देश देने का आग्रह किया गया है। बता दें कि मंगलवार को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई की जानी थी जो चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी। यह याचिका नमह (Namah) नामक दिल्ली के किसान की ओर से कोर्ट में डाली गई है और संविधान के आर्टिकल-1 में बदलाव की मांग की गई है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच करेगी। याचिका दायर करने वाले नमह का कहना है कि 'इंडिया' को हटाकर 'भारत' नाम किया जाना चाहिए क्योंकि इंडिया नाम अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक है। देश का नाम अंग्रेजी में भी भारत करने से लोगों में राष्ट्रीय भावना बढ़ेगी और देश को अलग पहचान मिलेगी। याचिका दायर करने वाले नमह ने कहा कि प्राचीन काल में देश को भारत के नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद अंग्रेजी में देश का नाम 'इंडिया' कर दिया गया इसलिए देश के असली नाम 'भारत' को ही मान्यता दी जानी चाहिए।

कोरोना वायरस संकट की मार झेल रहे महाराष्ट्र पर आज चक्रवाती तूफान निसर्ग का साया है। तूफान निसर्ग बुधवार दोपहर मुंबई के तटीय इलाकों से टकराया है। मौसम विभाग की मानें तो मुंबई के अलीबाग इलाके में इस तूफान का लैंडफॉल हुआ। अब ये तूफान धीरे धीरे आगे की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात निसर्ग के चलते कालाचौकी इलाके में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए। कई जगहों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान के साथ चल रही तेज हवाओं की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर तक की है। उधर, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ भयानक बारिश हो रही है। चक्रवात निसर्ग की वजह से शिवाजी एयरपोर्ट पर शाम 7 बजे तक विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। मुंबई में NDRF, फायर ब्रिगेड, लाइफ गार्ड और हर तरह की आपदा से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन.प्रधान का कहना है दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सु​रक्षित बाहर निकाला गया है। हम एक साथ दो खतरों से निपट रहे हैं, महाराष्ट्र खासतौर पर कोविड-19 का हॉटस्पॉट है।

कोरोना वायरस संकट के बीच आज एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक हुई। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई ये बैठक दो घंटे तक चली, जिसमें वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो अध्यादेशों को मंजूरी दी गई है। इनमें आवश्यक वस्तु अधिनियम, APAC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। अब किसान सीधे अपनी फसलें बेच सकेंगे, अब देश में किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा। कैबिनेट के फैसले में इसके अलावा कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म की गई है, सिर्फ अतिआवश्यक परिस्थिति में ऐसा किया जा सकेगा। बता दें कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में इनका ऐलान किया गया था। बता दें कि इस हफ्ते होने वाली ये दूसरी मोदी कैबिनेट की बैठक है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया