निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों की कल यानी मंगलवार 3 मार्च की सुबह होने वाली फांसी अब नहीं होगी। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। अब कोर्ट डेथ वारंट की नई तारीख जारी करेगा।
भारत में दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में जिस व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है, वह कुछ दिनों पहले इटली से लौटा था। जबकि तेलंगाना में संक्रमित पाया गया युवक दुबई से आया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नागरिकों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा से बचने की सलाह दी
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सांसद के साथ धक्का मुक्की की। कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों से हिंसा की कोई खबर नहीं है। रविवार रात को दिल्ली के कई इलाकों में अफवाह फैलाने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 एफआईआर भी दर्ज की हैं। नॉर्थ-वेस्ट जिले से कुल 21 लोग अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined