वीडियो

'अग्निपथ' की आग में झुलस रहा देश! BJP शासित राज्य का बुरा हाल, UP, बिहार से लेकर हैदराबाद तक हिंसक हुआ विरोध

चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह हो रहा है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा? इसका जवाब खुद सरकार के पास नहीं है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

अपने गलत फैसले और गलत नीतियों के लिए प्रसिद्ध मोदी सरकार का एक बार फिर विरोध हो रहा है। इस बार विरोध का कारण अग्निपथ योजना है। सेना में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरू हुआ विरोध अब हिंसक हो गया है।

दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, बिहार से लेकर हैदराबाद तक ना जाने कितने ऐसे राज्य हैं जहां देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इसका सबसे ज्यादा असर बीजेपी शसित राज्य में देखा जा रहा है, जहां ट्रेने फूंकी जा रही है, बसों को आग के हवाले किया जा रहा है, तोड़फोड़ की जा रही है। देखिए ये रिपोर्ट

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined