वीडियो

जहांगीरपुरी में चला 'अधर्म' का बुलडोजर? मस्जिद के आसपास का हिस्सा तो तोड़ा गया, लेकिन मंदिर को छुआ तक नहीं

आरोप है कि मस्जिद का गेट तोड़ा गया, गेट से सटी दीवारें तोड़ी गई। साथ ही वहां मौजूद एक मोबाइल की दुकान पर भी बुलडोजर चलाए गए। लेकिन मंदिर को छुआ तक नहीं, वहीं जब लोगों ने जब पक्षपातपूर्ण रवैये का मुद्दा उठाया तो पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

फोटो:  विपिन
फोटो: विपिन 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर लगाई गई रोक के बावजूद अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान एमसीडी द्वारा पक्षपात देखने को मिला। आरोप है कि निगम की टीम ने जहांगीरपुरी स्थित मस्जिद के सामने का अवैध निर्माण हटाया, लेकिन जैसे ही पुलिस मंदिर के सामने का अवैध निर्माण हटाने पहुंची, मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद बुलडोजर को पीछे हटना पड़ा। ऐसे में निगम की कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लग रहा है।

आरोप है कि मस्जिद का गेट तोड़ा गया, गेट से सटी दीवारें तोड़ी गई। साथ ही वहां मौजूद एक मोबाइल की दुकान पर भी बुलडोजर चलाए गए। लेकिन मस्जिद के आसपास स्थित मंदिर पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मस्जिद के आसपास का हिस्सा एमसीडी के अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़ दिया गया।

Published: undefined

लेकिन उसी जहांगीरपुरी इलाके में स्थित मंदिर के बाहर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में एमसीडी हिचकिचाती नजर आई। एमसीडी की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान इलाके के मंदिर के आसपास बनी दुकानों को छुआ तक नहीं गया। जबकि इससे पहले मस्जिद के नजदीक बनी दुकानों को तोड़ दिया गया।

Published: undefined

गुस्साए लोगों ने जहांगीरपुरी में एमसीडी की बुलडोजर कार्यवाही के दौरान जब पक्षपातपूर्ण रवैये का मुद्दा उठाया और सवाल किया कि जब मस्जिद के पास दुकानों को तो तोड़ गया और मंदिर के पास बनी दुकानों को क्यों छोड़ा जा रहा है, तो पुलिस ने वहां से लोगों को खदेड़ दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया