बिहार के कैमूर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अपनी फरियाद दर्ज कराने आए एक फरियादी से दरोगा जफर इमाम ने थाने में अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी मसाज कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो एक थाने का है। वीडियो वायरल होने बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आये, जिसके बाद जिले के एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, मामला कैमूर के चैनपुर थाने का है। जहां पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से दरोगा अपनी सेवा करवा रहा है। इस दौरान दरोगा ने गाली गलौज भी की है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दरोगा की इस पूरी हरकत का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Published: undefined
चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह पुलिसवाला थाने में अपना मसाज करवा रहा है उस वक्त वह वर्दी में है। मसाज करवाते इस वीडियो में पुलिस वाले को साफ तौर पर फरियादी से भी अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है।
मामले को लेकर कैमूर के डीएसपी ने कहा कि आरोपी दरोगा जफर इमाम की हरकत से पुलिस की छवि में दाग लगा है। यही वजह है कि आरोपी के खिलाफ एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है और उसे निलंबित करने के साथ-साथ लाइन हाजिर भी किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined