असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। दिबरुगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी का जसस्तर अपने खतरे के निशान को पार कर चुकी है। खतरे के बीच निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने के कारण उन्हें अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक बाढ़ के कारण अबतक छह जिलों के 53,000 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। लगभग 3,000 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो गया है। स्थानीय लोग बाढ़ग्रस्त इलाके से निकलकर सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined