वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: सिक्किम में 1 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन और गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अलीबाबा को भेजा समन

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सिक्किम सरकार ने 1 अगस्त तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। पहले से चल रहा लॉकडाउन रविवार यानी 26 जुलाई को खत्म हो रहा था और दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल जैक मा और उनकी कंपनी अलीबाबा को गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने समन भेजा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सिक्किम सरकार ने 1 अगस्त तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। पहले से चल रहा लॉकडाउन रविवार यानी 26 जुलाई को खत्म हो रहा था। कोरोना की रफ्तार में कमी ना आने के कारण इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। आपको बताते चलें कि सिक्किम देश का ऐसा राज्य था, जहां सबसे आखिर में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था।

तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना व़ायरस की जांच कराने की सलाह दी गयी है। आपको बता दें, बैंक की इस शाखा में पेंशनधारकों और ऋण आवेदकों समेत कई तरह के ग्राहक आते हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस तथा सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से एक एके 47 राइफल और दस पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किए गए है। पुलिस टीम के अधिकारी अब इन सभी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों के तीन मददगार माल की सप्लाई लेकर आ रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने यहां एक बड़ा अभियान शुरू किया। उसके बाद साधना पास इलाके में नाका लगा लिया गया। नाके पर वाहनों की जांच के दौरान एक कार को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो अंदर से पुलिस को राइफल तथा दस पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुए।

दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल जैक मा और उनकी कंपनी अलीबाबा को गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने समन भेजा है। कोर्ट ने कंपनी द्वारा भारतीय कर्मचारी को गलत तरीके से नौकरी से निकाले जाने के मामले में ये समन भेजा गया है। जज की ओर से 29 जुलाई तक कोर्ट में खुद हाजिर होने या फिर वकील को भेजने के भी ऑर्डर किए हैं। वहीं न्यायाधीश की ओर से कंपनी और एग्जिक्युटिव्स से 30 दिन के अंदर लिखित में जवाब देने को भी कहा गया है। पीडि़त कर्मचारी का आरोप है कि कंपनी ऐप पर चलाई जा रही फेक न्यूज का विरोध करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। कर्मचारी के वकील ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह परमार ने कंपनी से 2 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया