वीडियो

शाहीन बाग प्रदर्शन: जामिया के छात्रों ने गाया दिलचस्प गाना, सुनकर शाहरुख खान के उड़ जाएंगे होश, वीडियो वायरल

सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दिल्‍ली के शाहीन बाग में शाहरुख खान पर निशाना साधा है। एक छात्रा गाती है,” तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम, अकेले कागज कैसे दिखाएंगे हम।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का विरोध जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में हर दिन कुछ नया हो रहा है। दरअसल, 14 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ का गाना गाकर उनके उपर निशाना साधा।

Published: undefined

गाने के जरिए प्रदर्शनकारियों ने मामले में शाहरुख की चुप्‍पी पर सवाल उठाया। एक छात्रा गाती है,” तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम, अकेले कागज कैसे दिखाएंगे हम।” इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि शाहीन बाग ने शाहरुख खान को जिस अंदाज में अपना प्यार भेजा है, वैसा कभी नहीं देखा गया।

Published: undefined

‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ के इस गाने के जरिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख खान से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि ‘है लड़ रहा, है मर रहा, खामोश तु है क्यों खड़ा’

बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान जामिया विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं, इसलिए यूनिवर्सिटी के छात्र इस बात से नाराज हैं कि उन्होंने छात्रों के उत्पीड़न पर कोई बयान हीं दिया है। इसलिए शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शाहरुख की फिल्म के गाने को गाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Published: undefined

गौरतलब है कि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने सीएए और एनआरसी पर चुप्पी साध रखी है। तीनों ने न केवल अब तक सीएए और एनआरसी पर चुप्पी साधी हुई है, बल्कि जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर कोई ट्वीट भी नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined