दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार अब स्कूल, कॉलेजों पर पड़ रही है। दिल्ली और NCR के आस पास के शहरों के सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 379 है , जोकि बहुत खराब कैटेगरी में है । प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने हरियाणा ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ बैठक कर तमाम दिशानिर्देश जारी किए गए।
इस कमिशन ने अपने निर्देश में कहा है कि कम से कम 50 फीसदी सरकारी अधिकारियों को 21 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देनी चाहिए। इसके अलावा प्राइवेट ऑफिसों में भी इस तरह के इंतजाम किए जाने चाहिए। आगामी 21 नवंबर तक दिल्ली में सभी ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined