वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: मैनपुरी में पलटी स्कूल बच्चों से भरी बस और उत्तर प्रदेश-बिहार में उपचुनाव का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके के हरिचंद्रपुर गांव में बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक पलट गई। हालांकि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उत्तर प्रदेश-बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने बिहार और उत्तर प्रदेश की एक-एक राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। दोनों जगह 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद ये सीटें खाली हो गई थी।

यूपी के मैनपुरी इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूली बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। घटना गांव हरिचंद्रपुर की है, जहां स्कूल से बच्चों को लेकर आ रही बस अचानक पलट गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। हालांकि घटना में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। बस ड्राईवर के मुताबिक रास्ते में एक बस को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

जयपुर के जोबनेर इलाके में बुधवार को ट्रक और जीप की टक्कर के बाद एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शवों को बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 7 लोगों की मौत पर दुःख जताया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined