कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। सदन में अपने भाषण के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में मूंग का उत्पादन पिछले 5 साल में बढ़ा है। सरकार ने किसानों से मूंग को MSP पर खरीदने के लिए स्लॉट बुकिंग की समय सीमा जून के अंतिम सप्ताह से अंतिम जुलाई के बीच रखी थी। लेकिन अधिकतर समय पोर्टल कई कारणों के चलते बंद रहा, जिसके चलते किसान स्लॉट बुक नहीं कर पाए।
वहीं, पोर्टल पर जिन किसानों ने स्लॉट बुक करा लिया था, अब उनकी फसल की तौलाई नहीं हो पा रही है। बारिश के कारण फसल भी नष्ट हो रही है, जिससे किसान अपनी फसल व्यापारी को कम दाम में बेचने को मजबूर हैं ये सब मध्य प्रदेश के उस इलाके में हो रहा है, जहां के नेता शिवराज सिंह चौहान सरकार में कृषि मंत्री हैं। इस प्रक्रिया के चलते BJP सरकार हजारों करोड़ का घोटाला कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined