वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: संजय राउत बोले- तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज होगा शुरू और शोपियां में दो आतंकी ढेर

बिहार चुनाव के रुझान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अब बिहार में मंगलराज शुरू होगा और दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार चुनाव के रुझान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है। यह आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है। 15 साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था। तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा।” आपको बता दें, बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना जारी है।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मिली है। गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो आतंकियों के मरने की पुष्टि की है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये आतंकी हाल ही में शोपियां में जेके बैंक की कैश को लूट में शामिल थे। इन्होंने ही वैन से 60 लाख रूपये लूटे थे। अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया था। उनके परिजनों ने भी उन्हें समझाया परंतु उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है।

पाकिस्तान ने मंगलवार को फिर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने ये उल्लंघन सुबह 11 बजे के करीब पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में किया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और आर्टिलरी बंदूकों से ये उल्लंघन किया है। फिलहाल भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामलों की दर गिरकर छह फीसदी से नीचे आ गयी है, जबकि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 86 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.05 लाख के करीब रह गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 38,074 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,91,731 हो गया है और मृतकों की संख्या 448 और बढ़कर 1,27,059 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 42,033 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 79,59,406 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined