झारखंड के हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि देश में महिलाएं डरी हुई हैं। आज हमारे देश में महिलाएं बिना किसी डर के बाहर कदम नहीं रख सकती हैं। राहुल ने पूछा कि प्रधानमंत्री जी ये बताओ कि महिलाओं की किस तरह से आप रक्षा कर रहे हैं।
राजस्थान के जयपुर में आईनॉक्स सिनेमा हॉल में जाट समाज के युवाओं ने तोड़फोड़ की है। उनका दावा है कि महाराजा सूरजमल को फिल्म ‘पानीपत’ में गलत तरीके से दिखाया गया है। उनका कहना है कि फिल्म ने जाट समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला एक विस्फोटक भरी कार के जरिए अंजाम दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, "आतंकवादी ने नाद अली जिला के तूर पुल इलाके में विस्फोटक लदी कार को सुरक्षा जांच चौकी में घुसा दी।" सूत्र ने कहा कि आतंकवादी की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट के बाद दो सुरक्षाकर्मी लापता हैं।
दिल्ली में निर्माण कार्य पर लगी रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्माण किया जा सकता है। हालांकि रात में निर्माण पर फिलहाल रोक रहेगी। बता दें कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शहर में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined