विश्व कप के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए टीम का एलान हो चुका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस बीच मीडिया में भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की बातें सामने आ रही है। कहा जा रहा की टीम में दो धड़े बने गए हैं। कोहली और रोहित शर्मा में दबदबे को लेकर टीम इंडिया दो खेमें बंट गई है। विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
Published: undefined
गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दो खेमों में बंटकर खेली। पहला खेमा विराट कोहली का था, वहीं दूसरा रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा के गुट के खिलाड़ियों को विराट कोहली और रवि शास्त्री के फैसले नागवार गुजरे थे। कई मौकों पर रोहित ने कोहली के फैसलों पर नाराजगी भी जताई, इसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया। सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा के गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी बात कही, जिन्होंने अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।
Published: undefined
गल्फ की माने तो सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को अंतिम 11 में शामिल नहीं किए जाने के फैसले से रोहित शर्मा और उनके साथ के खिलाड़ी नाराज थे। शमी ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 4 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे, इसमे एक हैट्रिक भी थी। वहीं रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान नजरअंदाज किए जाने पर भी दोनों के बीच मतभेद थे। जडेजा ने बाद में सेमीफाइनल में मौका मिलने पर जबरदस्त पारी खेली। रोहित ने इन फैसलों पर सवाल उठाए थे।
Published: undefined
वेस्टइंडीज दौरे के लिए कहा जा रहा था कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और रोहित शर्मा सीमित ओवरों की कप्तानी करेंगे। पहले भी रोहित विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन तनातनी के दावों के बीच विराट कोहली ने आराम नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि अगर रोहित के नेतृत्व में विंडीज में टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज जीतने में कामयाब होती, तो उनके स्थायी कप्तान बनाने के दावे को और मजबूती मिलती।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined